12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड्ढे खोद मोरहाबादी मैदान व सड़क को किया जा रहा बरबाद

रांची : रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान की मुख्य सड़क पर गड्ढे खोदे जा रहे हैं. गड्ढा खोद कर सड़क को बरबाद किया जा रहा है. झारखंड राज्य के स्थापना दिवस (15 नवंबर) पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित होनेवाले समारोह को लेकर जगह-जगह तोरण द्वार का निर्माण किया जाना है़ इसी को लेकर सड़क पर […]

रांची : रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान की मुख्य सड़क पर गड्ढे खोदे जा रहे हैं. गड्ढा खोद कर सड़क को बरबाद किया जा रहा है. झारखंड राज्य के स्थापना दिवस (15 नवंबर) पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित होनेवाले समारोह को लेकर जगह-जगह तोरण द्वार का निर्माण किया जाना है़ इसी को लेकर सड़क पर गड्ढे खोदे जा रहे हैं. दूसरी ओर सड़क पर गड्ढा खोदे जाने से राहगीरों, वाहन चालकों व मॉर्निंग वॉक के लिए यहां आनेवाले लोगों को परेशानी हो रही है.
लगभग छह-सात माह पूर्व करोड़ों की लागत से मोरहाबादी मैदान की सड़कों का निर्माण किया गया था. गड्ढा खोदने वाले मजदूरों ने बताया कि वे झारखंड राज्य के स्थापना दिवस समारोह की तैयारी में जुटे हुए हैं. जगह-जगह तोरणद्वार बनाने का निर्देश दिया गया है. वहीं बार-बार के राजनीतिक, सामाजिक व व्यावसायिक आयोजनों से मोरहाबादी मैदान के अस्तित्व पर संकट उत्पन्न हो गया है. जब भी यहां कोई आयोजन होता है, तो बांस-बल्ली गाड़ने व पंडाल बनाने के लिए मैदान में तथा सड़क पर गड्ढे खोदे जाते हैं. वहीं आयोजन की समाप्ति के बाद खोदे गये गड्ढों को भरने के लिए कोई जहमत भी नहीं उठाता है. पिछले कुछ दिनों से मोरहाबादी मैदान में दीपावली मेला लगा हुआ था. अब मेला समाप्त हो गया है.

दून टेंट हाउस द्वारा बनाये गये पंडालों को खोल दिया गया है. बांस-बल्ली को भी बुधवार को हटा दिया गया, लेकिन इसके लिए मैदान व सड़क में खोदे गये सैकड़ों गड्ढों को आयोजकों अथवा टेंट हाउस द्वारा नहीं भरा गया. हालांकि कुछ गड्डों में ईंट के टुकड़े डाल दिये गये हैं, लेकिन उससे गड्ढा नहीं भर पाया है.

दीपावली मेला खत्म होने के बाद अब 15 नवंबर की तैयारी शुरू हो गयी है.

मोरहाबादी में सड़क पर गड्ढा खोदे जाने के मामले में इंजीनियर को जांच के लिए भेजा गया था, ताकि यह पता चल सके कि सड़क पर क्यों गड्ढे खोदे जा रहे हैं. बताया गया कि स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर गड्ढे किये जा रहे हैं.
मनोज कुमार, डीसी, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें