शिक्षक 20 अक्तूबर से जयपाल सिंह स्टेडियम में घेरा-डालो,डेरा-डालो कार्यक्रम कर रहे हैं. जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा. पारा शिक्षकों की हड़ताल के कारण प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगाें के प्रति गंभीर नहीं है. हड़ताल के दौरान पारा शिक्षकों की झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक के साथ वार्ता भी हुई. सरकार की ओर से पारा शिक्षकों को पहले हड़ताल समाप्त करने के लिए कहा जा रहा है, जबकि पारा शिक्षक पहले वेतनमान देने की मांग कर रहे हैं.
Advertisement
आंदोलन: पारा शिक्षकों का जुलूस पहुंचा रेडक्रॉस सोसाइटी, पहुंचे हजारों, रक्तदान सिर्फ 53 पारा शिक्षक ही कर सके
रांची: राज्य के हड़ताली पारा शिक्षकों ने बुधवार को सामूहिक रक्तदान किया. रक्तदान करने के लिए हजारों की संख्या में पारा शिक्षक जयपाल सिंह स्टेडियम से जुलूस की शक्ल में कचहरी चौक, रेडियम रोड होते हुए मोरहाबादी मैदान पहुंचे थे, परंतु समय की कमी की वजह से रेडक्रॉस द्वारा सिर्फ 53 यूनिट ब्लड लिया गया. […]
रांची: राज्य के हड़ताली पारा शिक्षकों ने बुधवार को सामूहिक रक्तदान किया. रक्तदान करने के लिए हजारों की संख्या में पारा शिक्षक जयपाल सिंह स्टेडियम से जुलूस की शक्ल में कचहरी चौक, रेडियम रोड होते हुए मोरहाबादी मैदान पहुंचे थे, परंतु समय की कमी की वजह से रेडक्रॉस द्वारा सिर्फ 53 यूनिट ब्लड लिया गया. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार दुबे ने बताया कि राज्य के पारा शिक्षक 17 सितंबर से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर हैं.
दिल्ली में भाजपा कार्यालय के घेराव की तैयारी
छठ तक मांग पूरी नहीं होने पर पारा शिक्षक आंदोलन की रणनीति में बदलाव करेंगे. इसके बाद पारा शिक्षक दिल्ली में भाजपा कार्यालय का घेराव करेंगे. राज्य के हजारों पारा शिक्षक दिल्ली जायेंगे. मांग पूरी होने तक भाजपा कार्यालय का घेराव जारी रखेंगे. उल्लेखनीय है कि पारा शिक्षकों को सरकार की ओर से 25 अक्तूबर तक काम पर लौटने अल्टीमेटम दिया गया था, पर सभी पारा शिक्षक काम पर नहीं लौटे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement