Advertisement
राहुल गांधी ने बुलाया, बलमुचु-मनोज को छोड़ कर प्रदेश के अन्य नेता जायेंगे
रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश के दस वरिष्ठ नेताओं को संगठन पर चर्चा के लिए बुलाया है. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार, डॉ सरफराज अहमद, विधायक मनोज यादव, इरफान अंसारी, फुरकान अंसारी आदि शामिल हैं. राहुल इन नेताओं से जमीनी स्तर पर संगठन के हालात […]
रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश के दस वरिष्ठ नेताओं को संगठन पर चर्चा के लिए बुलाया है. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार, डॉ सरफराज अहमद, विधायक मनोज यादव, इरफान अंसारी, फुरकान अंसारी आदि शामिल हैं. राहुल इन नेताओं से जमीनी स्तर पर संगठन के हालात की जानकारी देने और आगे की रणनीति बनायेंगे.
हालांकि, राहुल से मिलनेवाली इस टीम में राज्यसभा सदस्य प्रदीप बलमुचु और विधायक मनोज यादव नहीं हाेंगे. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत से नाराज यह खेमा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से अलग से मुलाकात करना चाहता है. इनका मानना है कि सुबोधकांत और डॉ अजय के सामने बात नहीं हो सकती है. वहीं, इरफान अंसारी और फुरकान अंसारी भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से इन नेताओं के साथ नहीं मिलना चाहते हैं.
आला कमान ने बुलाया है, तो जाना पड़ेगा
पार्टी के वरिष्ठ नेता और एकीकृत बिहार में प्रदेश अध्यक्ष डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि आला कमान ने बुलाया है, तो जाना है. व्यक्तिगत लड़ाई का संगठन में कहीं कोई स्थान नहीं है. संगठन व्यक्ति से नहीं चलता है. सहमति-असहमति अपने जगह पर है, आला कमान के फरमान को सम्मान होना चाहिए.
आज विक्षुब्ध कांग्रेसियों की बैठक, बनेगी रणनीति
विक्षुब्ध गुट की बैठक बुधवार को रांची में होगी. विधायक मनोज यादव ने कहा कि अभी पर्व-त्योहार का माहौल है, ऐसे में राजनीतिक बैठक उचित नहीं है. समान विचारधारा के जो लोग जुट जायेंगे, उनके साथ कुछ चर्चा होगी. कई मुद्दों पर बातचीत करनी है. अभी कोई कार्यक्रम तय नहीं किया जायेगा. त्योहार के बाद ठोस कार्यक्रम तय होगा.
आज जिलाध्यक्षों की बैठक
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने बुधवार को जिलाध्यक्षों की बैठक बुलायी है़ पार्टी महासचिव लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि पार्टी कार्यालय में दिन के 11़ 30 बजे से बैठक होगी़ प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत जिलाध्यक्षों के साथ सांगठनिक पहलुओं पर चर्चा करेंगे़ जिलों की सांगठनिक स्थिति का जायजा लेंगे़ इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती शताब्दी समारोह की तैयारी पर भी चर्चा होगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement