आदिवासी विधि-विधान से पूजा भी की गयी़ इस अवसर पर महासचिव मोती कच्छप व महिला अध्यक्ष निरंजना हेंरेज टोप्पो ने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव ने अपनी शिक्षा से आदिवासी समाज को जागृत किया़ देश के तमाम आदिवासियों को एक सूत्र में बांधा़ उनके सपनों को साकार करना हम सबका दायित्व है़ कार्यक्रम में पवन तिर्की, संदीप तिर्की, अनिल किस्पोट्टा, प्रदीप कुजूर, कुनदर्शी मुंडा, कुमलिना तिर्की, पुतुल तिर्की, मुन्नी कच्छप, सुशीला कच्छप, मुन्नी पाहन, सुमी टोप्पो, सघन उरांव, सुखराम कच्छप, नारायण उरांव, चंपा कुजूर, निर्मला मुंडा, सुनीता मुंडा, संगीता तिग्गा, अमित तिर्की, सुजीत टोप्पो, आशा टोप्पो, मनोज उरांव, सुभाष उरांव, शंभु उरांव रोहित तिर्की आदि मौजूद थे़.
BREAKING NEWS
आदिवासियों को कार्तिक उरांव ने एक सूत्र में बांधा
रांची. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के सदस्यों ने अादिवासियों की महान विभूति, समाज सेवी व शिक्षाविद बाबा कार्तिक उरांव की जयंती मनायी. हरमू स्थित कार्तिक उरांव चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये़ इससे पूर्व परिषद से जुड़ी महिलाओं ने स्थल को शुद्ध जल से साफ किया़. आदिवासी विधि-विधान से पूजा […]
रांची. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के सदस्यों ने अादिवासियों की महान विभूति, समाज सेवी व शिक्षाविद बाबा कार्तिक उरांव की जयंती मनायी. हरमू स्थित कार्तिक उरांव चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये़ इससे पूर्व परिषद से जुड़ी महिलाओं ने स्थल को शुद्ध जल से साफ किया़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement