रांची: पुलिस मुख्यालय कोयला के अवैध कारोबार के सिलसिले में रिपोर्ट तैयार कर रही है. साथ ही यह भी पता करवा रही है कि अवैध कारोबार में कौन-कौन सरकारी अधिकारी और पदाधिकारी (पुलिस विभाग, वन विभाग, खनन विभाग और संबंधित कोयला कंपनी) शामिल हैं. पुलिस विभाग की खुफिया शाखा ने उन जिलों में स्थित अपनी शाखा को पत्र लिखा है.
पत्र में जिलों में तैनात पदाधिकारियों से कहा गया है कि वह अपने जिले के उन सभी स्थानों की सूची तैयार करें, जहां से वैध या अवैध तरीके से कोयले का उत्खनन होता है. इस कारोबार में कौन-कौन से लोग शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि राज्य के विभिन्न जिलों में कोयले का अवैध उत्खनन की खबरें आती रहती हैं. इससे विभाग की छवि खराब होती है.
पहले भी हो चुकी है जांच
चार-पांच साल पहले भी सरकार ने कोयला उत्खनन के संबंध में विस्तृत जांच करायी थी. जांच में कोयला का अवैध कारोबार किये जाने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद मामले की जांच का जिम्मा निगरानी विभाग को दिया गया था.निगरानी विभाग ने भी जांच में कोयले के अवैध कारोबार को सही बताया था. इसके बाद सरकार ने निगरानी विभाग को आदेश दिया था कि पदाधिकारियों का नाम चिह्न्ति करने का निर्देश सरकार ने दिया था. इसके बाद यह जांच रुक गयी. आज तक अवैध कोयला कारोबार में शामिल सरकारी अफसरों के नाम नहीं पता किये गये.