दुकान में दो शटर हैं, एक शटर तो खुल गया़ दूसरा शटर खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं खुल पाया़ बाद में फायर ब्रिगेड वाहन के पाइप को दुकान के अंदर तक लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया़ रात साढ़े दस बजे तक कुछ हद तक आग पर काबू पाया जा सका था़ आग शॉर्ट सर्किट से लगी या पटाखा से यह साफ नहीं हो पाया था़.
Advertisement
अपर बाजार: दो दिन पहले ही खुली थी दुकान डीके टेक्सटाइल, कपड़े की होलसेल दुकान में लगी आग, अफरा-तफरी
रांची : अपर बाजार के कुंजलाल स्ट्रीट, रामचंद्र लेन स्थित कपड़े की होलसेल दुकान डीके टैक्सटाइल में सोमवार की रात साढ़े नौ बजे के करीब आग लग गयी. आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी़ इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी़ पुलिस ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी़ सूचना मिलते ही फायर […]
रांची : अपर बाजार के कुंजलाल स्ट्रीट, रामचंद्र लेन स्थित कपड़े की होलसेल दुकान डीके टैक्सटाइल में सोमवार की रात साढ़े नौ बजे के करीब आग लग गयी. आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी़ इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी़ पुलिस ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी़ सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के दो वाहन वहां आयेे, लेकिन गली काफी संकड़ा होने के कारण वाहन वहां तक नहीं पहुंच पाया. स्थनीय स्तर पर बाल्टी से पानी डाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था़.
लोग अपने घर से पानी ला रहे थे : कोतवाली पुलिस के अनुसार दो दिन पहले ऊलेन कपड़ा सहित अन्य कलेक्शन की होलसेल दुकान खोली गयी थी. दुकान के संचालक किशोर कुमार ने पुलिस को बताया कि अगलगी में लाखाें का नुकसान हुआ है़ अाग लगने के बाद रामचंद्र लेन में दुकान के सामने भीड़ लग गयी़ सभी लोग अपने घर से बाल्टी से पानी लाकर दुकान के पास रख रहे थे़.
दुकान के दूसरे शटर को खोलने का प्रयास होता रहा : स्थानीय लोग दुकान के दूसरे शटर को बड़ी हथौड़ी से काफी देर तक खोलने का प्रयास करते रहे़ सूचना मिलते ही किशोर कुमार व उनके भाई अमित कुमार दुकान की चाबी लेकर पहुंचे थे, लेकिन शटर के ताला में हथौड़ी मार देने के कारण वह टेढ़ा हो गया था, जिस कारण चाबी लगाने के बाद भी ताला नहीं खुला़ दुकान शक्ति कुमार सिन्हा के मकान में है़ उनका घर दुकान के ऊपर है़ बताया जाता है कि उस दुकान के बगल में कपड़े का गोदाम भी है़ यदि आग फैलती, तो काफी नुकसान हो जाता़ इधर, सूचना मिलते ही कोतवाली डीएसपी बहामन टूटी, थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंचे थे़ फायर ब्रिगेड के दो वाहन से देर रात तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement