22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर रांची को योजनाओं की सौगात

रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने बताया कि रांची में कन्वेंशन सेंटर, रवींद्र भवन, बिरसा मुंडा पार्क, अरबन प्लानिंग भवन जैसी योजनाओं की सौगात मिलेगी. श्री सिंह ने कहा कि रांची को खुबसूरत बनाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. बताया गया कि निवर्तमान टाउन हॉल को तोड़कर रवींद्र भवन को बनाया जायेगा. जिम […]

रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने बताया कि रांची में कन्वेंशन सेंटर, रवींद्र भवन, बिरसा मुंडा पार्क, अरबन प्लानिंग भवन जैसी योजनाओं की सौगात मिलेगी. श्री सिंह ने कहा कि रांची को खुबसूरत बनाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

बताया गया कि निवर्तमान टाउन हॉल को तोड़कर रवींद्र भवन को बनाया जायेगा. जिम को भी तोड़कर इसमें मिला दिया जायेगा. इसकी लागत 160 करोड़ होगी. मंत्री ने बताया कि इस हॉल में 500 से लेकर दो हजार लोगों की क्षमता वाले अलग-अलग हॉल होंगे.

कला-संस्कृति के लिए भी एक अलग हॉल का निर्माण किया जायेगा. रांची यह बिल्कुल अलग तरह का हॉल होगा, जहां हर दिन कोई न कोई कार्यक्रम होगा. इसी तर्ज पर एचइसी में भी कन्वेंशन सेंटर बनाया जा रहा है. 500 करोड़ की लागत से कन्वेंशन सेंटर होगा. यहां पांच हजार लोगों की क्षमता वाला हॉल का निर्माण होगा. मंत्री ने बताया कि रांची नगर निगम का नया भवन अब आरआरडीए के बगल में बनेगा. इन तीनों भवनों का शिलान्यास 28 दिसंबर के आसपास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें