इस आशय की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में एसपी राजीव रंजन सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में महेश सिंह के घर से 5.56 एमएम इंसास राइफल का 250 कारतूस बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि महेश सिंह पीएलएफआइ का सहयोगी है. पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप ने उक्त कारतूसों को छिपा कर रखने के लिए महेश सिंह को दिया गया था, जिसे वह करीब एक सप्ताह से अपने घर में रखे हुआ था. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी विद्यापति सिंह, झारखंड जगुआर के इंस्पेक्टर दिनेश मुरमू, बबलू कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.
एसपी ने कहा कि पीएलएफआइ व अन्य उग्रवादी संगठन के लोगों से कोई भी व्यक्ति मोबाइल पर बात करता है, उसे घर में रहने के लिए जगह देता है या अन्य किसी भी तरीके से सहयोग करता है, तो उसे उग्रवादियों का सहयोगी माना जायेगा. उसके विरुद्ध भादवि की धारा 212, 216 एवं 17 सीएल के तहत मामला दर्ज किया जायेगा. एसपी ने कहा कि उग्रवादियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. इस मौके पर मुख्य रूप से एएसपी (अभियान) निर्मल गोप, एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रवि शंकर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. इस दौरान एसपी श्री सिंह ने अच्छे कार्य के लिए झारखंड जगुआर के पुलिस इंस्पेक्टर सुखदेव उरांव व दिनेश मुरमू को पांच-पांच हजार रुपये देकर सम्मानित किया.