यहां के किसानों के लिए भी यह सुख-समृद्धि लाने का एक प्रतीक पर्व है. गोवर्धन पूजा दीपावली पर्व का ही हिस्सा है, जिसमें गाय और गोवंश की वृद्धि की कामना की जाती है. गोवंश ग्रामीण क्षेत्रों में लक्ष्मी और संपन्नता का द्योतक है. श्री दास ने कहा कि किसानों की संपन्नता और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए भी इस पर्व पर ईश्वर से कामना करते हैं.
उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में जवानों के बीच दीवाली मना रहे हैं. हम भी जवानों के प्रति अपना आभार और शहीदों के प्रति सहानुभूति प्रकट करें. शहीदों को इस पर्व पर एक दीया जला कर हम श्रद्धांजलि प्रकट करें. मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम अपने भीतर भी ज्ञान का दीया जला कर समाज और राष्ट्र को रोशन करें, तभी हमारी जिम्मेवारी पूरी होगी.