25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य की जनता से की अपील, शहीदों के नाम पर जलायें एक दीया

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंडवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि राज्य की जनता को सुख, समृद्धि, शांति, ज्ञान मिले. मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की है कि देश के शहीदों के नाम पर भी एक दीया जला कर उनके प्रति अपनी संवेदना प्रकट करे. उन्होंने कहा है कि झारखंड […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंडवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि राज्य की जनता को सुख, समृद्धि, शांति, ज्ञान मिले. मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की है कि देश के शहीदों के नाम पर भी एक दीया जला कर उनके प्रति अपनी संवेदना प्रकट करे. उन्होंने कहा है कि झारखंड में दीवाली का अलग ही महत्व है.

यहां के किसानों के लिए भी यह सुख-समृद्धि लाने का एक प्रतीक पर्व है. गोवर्धन पूजा दीपावली पर्व का ही हिस्सा है, जिसमें गाय और गोवंश की वृद्धि की कामना की जाती है. गोवंश ग्रामीण क्षेत्रों में लक्ष्मी और संपन्नता का द्योतक है. श्री दास ने कहा कि किसानों की संपन्नता और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए भी इस पर्व पर ईश्वर से कामना करते हैं.

उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में जवानों के बीच दीवाली मना रहे हैं. हम भी जवानों के प्रति अपना आभार और शहीदों के प्रति सहानुभूति प्रकट करें. शहीदों को इस पर्व पर एक दीया जला कर हम श्रद्धांजलि प्रकट करें. मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम अपने भीतर भी ज्ञान का दीया जला कर समाज और राष्ट्र को रोशन करें, तभी हमारी जिम्मेवारी पूरी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें