Advertisement
राज्य में कांग्रेस की हालत दयनीय : हाजी मतलूब
रांची: प्रदेश कांग्रेस के नेता हाजी मतलूब इमाम ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिख कर कहा है कि झारखंड में कांग्रेस की हालत दयनीय है. ऐसे में प्रदेश के वर्तमान प्रभारी को झारखंड में समय देने की जरूरत है. पत्र में मतलूब इमाम ने बताया है कि पार्टी की नयी प्रदेश […]
रांची: प्रदेश कांग्रेस के नेता हाजी मतलूब इमाम ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिख कर कहा है कि झारखंड में कांग्रेस की हालत दयनीय है. ऐसे में प्रदेश के वर्तमान प्रभारी को झारखंड में समय देने की जरूरत है.
पत्र में मतलूब इमाम ने बताया है कि पार्टी की नयी प्रदेश समिति में अध्यक्ष के आस-पास घूमने वाले लोगों को पदाधिकारी बना दिया गया है. पार्टी के प्रति समर्पित लोगों की अनदेखी की जा रही है. पार्टी हित में दिये गये सुझावों को पार्टी विरोधी कह कर प्रचारित किया जाता है. पत्र में कहा गया है कि अजय माकन, नूर बानो, हरिकेश बहादुर जैसे पार्टी के पूर्व प्रभारी झारखंड को समय देते थे. इस वजह से वह यहां के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को जानते थे. समर्पित कार्यकर्ताओं को पहचानते थे. परंतु, वर्तमान में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. रामेश्वर उरांव, सुबोधकांत सहाय, फुरकान अंसारी, धीरज साहू, मनोज यादव, प्रदीप बलमुचू, जयप्रकाश गुप्ता, गुलफाम मुजिबी, प्रदीप तुलस्यान जैसे लोग पिछली पंक्ति में खड़े कर दिये गये हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में खड़ा होकर उनके मनोबल बढ़ाने वालों की अनदेखी के कारण पार्टी कमजोर हो गयी है. पार्टी हित में बात करने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी से ऐसे निकाला जा रहा है, जैसे वह कोई सरकारी कर्मचारी हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement