मौके पर स्वामी वत्सानंद ने कहा कि सिंचाई व जल स्तर बढ़ाने के लिए रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा गांवों में श्रमदान से डोभा व बोरा बांध बनाने का अभियान चलाया जायेगा. कृषि वैज्ञानिक ओपी शर्मा ने किसानों को कृषि यंत्रों के उपयोग के बारे में जानकारी दी.
ट्रैक्टर व सिंचाई मशीन में डीजल की बचत के बारे में बताया. मौके पर उपप्रमुख धनंजय कुमार राय, रामकृष्ण मिशन आश्रम के घनश्याम उरांव, सूर्यनारायण महतो, अनूप पाल, सूरज उरांव, महेश भगत, चारो उरांव, शंकर गोप, शिव चरण गोप व अमर उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे.