केवल बारिश के मौसम में ही यह यूनिट चालू होती है. इससे पीक ऑवर में 120 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है. पीटीपीएस की स्थिति जस की तस है. रघुवर दास की सरकार ने एनटीपीसी के हाथों पीटीपीएस का संचालन सौंप दिया है. एनटीपीसी वहां चार हजार मेगावाट का पावर प्लांट लगायेगा और पीटीपीएस के वर्तमान प्लांट से उत्पादन 325 मेगावाट तक बढ़ायेगा. हालांकि, इसमें समय लगेगा. इनके अलावा राज्य गठन के बाद लगी दो कंपनियों से ही राज्य को बिजली मिल रही है. इनलैंड पावर कंपनी से 55 मेगावाट, जबकि आधुनिक पावर से 122 मेगावाट अतिरिक्त बिजली राज्य को दे रही है.
Advertisement
जेबीवीएनएल खरीद कर बिजली देता है राज्य को
रांची: झारखंड को 2020 मेगावाट बिजली की जरूरत है. पर, जरूरत की आधी बिजली का ही राज्य में उत्पादन होता है. झारखंड में बिजली की जरूरत का बड़ा हिस्सा डीवीसी से प्राप्त होता है. सरकार जैसे-तैसे लगभग 19 सौ मेगावाट बिजली ही उपलब्ध करा पा रही है. बिजली की जरूरत पूरा करने के लिए रोज […]
रांची: झारखंड को 2020 मेगावाट बिजली की जरूरत है. पर, जरूरत की आधी बिजली का ही राज्य में उत्पादन होता है. झारखंड में बिजली की जरूरत का बड़ा हिस्सा डीवीसी से प्राप्त होता है. सरकार जैसे-तैसे लगभग 19 सौ मेगावाट बिजली ही उपलब्ध करा पा रही है.
बिजली की जरूरत पूरा करने के लिए रोज 12.33 करोड़ की बिजली खरीद कर सप्लाई की जाती है. झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड 370 करोड़ रुपये की बिजली प्रतिमाह खरीदता है. एक साल में 4,440 करोड़ रुपये की बिजली खरीद कर राज्य में बिजली की जरूरत पूरी की जा रही है. वर्तमान में राज्य में बिजली की पूरी निर्भरता टीवीएनएल पर है. यहां से लगभग 380 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है. लेकिन, अतिरिक्त लोड बढ़ते ही टीवीएनएल का एक यूनिट बैठ जाता है. इसी साल पिछले तीन महीनों से टीवीएनएल की केवल एक ही यूनिट काम कर रही है. उत्पाद आधी हो गयी है. सिकिदिरी हाइडल की स्थिति सामान्य नहीं है.
राज्य में बिजली की स्थिति
िबजली उत्पादन उत्पादन स्रोत तीन माह में मिली
का स्रोत की क्षमता औसत बिजली
पीटीपीएस 70 मेगावाट 05 मेगावाट
सिकिदीरी — —
तेनुघाट 380 मेगावाट 150 मेगावाट
इनलैंड 55 मेगावाट 50 मेगावाट
एपीएनआरएल 120 मेगावाट 120 मेगावाट
एनटीपीसी, एनएचपीसी
और पीटीसी 450 मेगावाट 360 मेगावाट
एबीसीआइएल 12 मेगावाट 12 मेगावाट
नोट : डीवीसी कमांड क्षेत्र के लिए डीवीसी 750 से 820 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement