Advertisement
2080 करोड़ की योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास आज
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास 28 अक्तूबर को 2080 करोड़ रुपये की योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर सीएम 1700 किमी ग्रामीण सड़कों व 35 पुलों का उदघाटन और 2100 किमी ग्रामीण सड़कों व 55 पुलों का शिलान्यास करेंगे. मुख्य कार्यक्रम गिरिडीह में होगा. यहीं से सभी सड़कों व पुलों का उदघाटन […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास 28 अक्तूबर को 2080 करोड़ रुपये की योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर सीएम 1700 किमी ग्रामीण सड़कों व 35 पुलों का उदघाटन और 2100 किमी ग्रामीण सड़कों व 55 पुलों का शिलान्यास करेंगे. मुख्य कार्यक्रम गिरिडीह में होगा. यहीं से सभी सड़कों व पुलों का उदघाटन व शिलान्यास किया जायेगा. इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम सभी जिलों में एक साथ आयोजित किये जायेंगे. इन आयोजनों में मंत्री, स्थानीय सांसद, विधायक व जिला परिषद अध्यक्ष भी शामिल होंगे.
तीन वर्ष में 16,100 किमी ग्रामीण सड़क निर्माण का लक्ष्य : सरकार अगले तीन साल में 16,100 किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण करायेगी. वित्तीय वर्ष में 3000 किमी, वर्ष 2017-18 में 6500 किमी तथा वर्ष 2018-19 में 6600 किमी ग्रामीण सड़क का निर्माण किया जायेगा.
राज्य सरकार ने 21,865 किमी सड़कों व 378 पुलों के निर्माण की मंजूरी दे दी है. इनमें से 13,437 किमी का निर्माण पूरा किया जा चुका है. इन पर 4265 करोड़ रुपये की राशि खर्च हुई है. गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा ग्रामीण पथों के निर्माण की शुरुआत की गयी थी. इस योजना का उद्देश्य गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए पक्की सड़क का निर्माण करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement