रांची : फ्रांस के काउंसुल जनरल (कोलकाता) दामियां सियेद ने बुधवार को राज्यपाल द्रौपदी मुरमू व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी. राज्यपाल के साथ बातचीत में फ्रांस के काउंसुल जेनरल ने दोनों देश के बीच एक्सचेंज प्रोग्राम चलाने की बात कही.
सीएम से वार्ता के क्रम में श्री सियोद ने झारखंड में फ्रांस की कंपनियों द्वारा निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि सोलर, गैर पारंपरिक व पारंपरिक ऊर्जा के साथ ही फ्रांस की कंपनियां स्मार्ट सिटी, वेस्ट मैनेजमेंट, वाटर मैनेजमेंट, ट्रैफिक मैनेजमेंट, एसएमइ आदि में निवेश को लेकर इच्छुक है. उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में कंपनियों के पास काम करने का अच्छा अनुभव है. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री से कई अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार व उद्योग सचिव सुनील वर्णवाल भी मौजूद थे.
श्री सियेद ने बुधवार को डीजीपी डीके पांडेय से भी भेंट की. उन्होंने राज्य की विधि-व्यवस्था, नक्सली समस्या व झारखंड में फ्रांसीसी निवेशकों के लिए संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया. डीजीपी ने आश्वासन दिया कि फ्रांसीसी निवेशकों को झारखंड पुलिस पूरा सहयोग देगी.