Advertisement
देवघर भूमि घोटाले के चार आरोपियों ने किया सरेंडर
रांची/देवघर. बहुचर्चित देवघर भूमि घोटाला के चार आरोपी कृष्णदेव दास, जीतेंद्र कुमार सिंह, मधुसूदन झा व दिनेश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को धनबाद में सीबीअाइ की विशेष अदालत में सरेंडर किया. सीबीआइ की विशेष अदालत संख्या (10) ने आरसी केस नंबर 16 में 25-25 हजार के दो मुचलके पर चारों को बेल पर छोड़ने का […]
रांची/देवघर. बहुचर्चित देवघर भूमि घोटाला के चार आरोपी कृष्णदेव दास, जीतेंद्र कुमार सिंह, मधुसूदन झा व दिनेश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को धनबाद में सीबीअाइ की विशेष अदालत में सरेंडर किया. सीबीआइ की विशेष अदालत संख्या (10) ने आरसी केस नंबर 16 में 25-25 हजार के दो मुचलके पर चारों को बेल पर छोड़ने का आदेश दिया. चारों कर्मी मोहनपुर अंचल कार्यालय में पदस्थापित रह चुके हैं. इनमें कृष्णदेव दास (प्रधान सहायक), जीतेंद्र कुमार सिंह (अंचल नाजिर), मधुसूदन झा (हल्का कर्मचारी) व दिनेश कुमार मिश्रा (हल्का कर्मचारी) के पद पर कार्यरत थे.
पिछले दिनों इन चारों कर्मियों के साथ हाइकाेर्ट ने कुल 18 लोगों को अग्रिम जमानत दी थी. हाइकोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता द्वारा दलील दी गयी थी कि सरकारी नियमों के अनुसार स्टैंप ड्यूटी जमा करने के बाद ही जमीन की रजिस्ट्री हुई. इससे सरकार को राजस्व की कोई हानि नहीं हुई.
बचाव पक्ष की दलील सुननेके बाद हाइकोर्ट ने इन्हें अग्रिम जमानत दी थी. उधर, देवघर के तत्कालीन सीओ सिद्धार्थ शंकर चौधरी व मोहनपुर के तत्कालीन सीओ वीरेंद्र कुमार राय की अग्रिम जमानत हाइकोर्ट ने खारिज कर दी थी. भूमि घोटाला में सीबीआइ ने कुल तीन केस दर्ज किया है. इनमें दो भूमि घोटाला व एक अभिलेखागार चोरी कांड का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement