25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवंबर में जारी होगी छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना

रांची : रांची विवि द्वारा छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया आरंभ करने की घोषणा के साथ ही मंगलवार को दिन भर कई छात्र संगठनों व उनके सदस्यों का विवि मुख्यालय में जमावड़ा लगा रहा. कई संगठन छात्र संघ चुनाव से पूर्व इसमें सुधार करने की मांग कर रहे थे, कई संगठन छात्र संघ के पदाधिकारियों […]

रांची : रांची विवि द्वारा छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया आरंभ करने की घोषणा के साथ ही मंगलवार को दिन भर कई छात्र संगठनों व उनके सदस्यों का विवि मुख्यालय में जमावड़ा लगा रहा. कई संगठन छात्र संघ चुनाव से पूर्व इसमें सुधार करने की मांग कर रहे थे, कई संगठन छात्र संघ के पदाधिकारियों के अधिकार स्पष्ट करने की मांग कर रहे थे. वहीं कुछ संगठन रांची विवि प्रशासन के निर्णय की सराहना की. कुलपति ने सभी संगठनों को स्पष्ट किया कि छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना 18 नवंबर 2016 के बाद किसी भी दिन जारी हो सकती है. इसके पूर्व सभी छात्र संगठनों व विवि अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक होगी. इसमें आम सहमति के बाद छात्र संघ चुनाव कराये जायेंगे.
छात्र संगठनों ने कुलपति से मुलाकात की : रांची विवि के कुलपति से मंगलवार को आधा दर्जन छात्र संगठनों के सदस्य मिले. इनमें एनएसयूआइ, झारखंड छात्र संघ, झारखंड विकास छात्र मोरचा, आदिवासी-मूलवासी छात्र मोरचा, रालोसपा, एआइएसएफ, आइसा के सदस्य शामिल थे. सदस्यों ने कुलपति से छात्र संघ चुनाव अधिसूचना जारी होने से पूर्व कई मामलों में स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया है.
राज्यपाल से मिलेगा झारखंड छात्र संघ : झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष शमील अली ने कहा कि छात्र संघ चुनाव से पूर्व इसमें कई सुधार की आवश्यकता है. कुलपति सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं. श्री अली ने कहा इस संबंध में राज्यपाल से मिल कर इसकी जानकारी देने का निर्णय लिया गया.
झारखंड युवा मोरचा व झाछामो ने निर्णय की सराहना की : झारखंड युवा मोरचा व झारखंड छात्र मोरचा के संयुक्त तत्वावधान में एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय से मिल कर उन्हें बधाई दी. विवि द्वारा छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया आरंभ किये जाने की सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें