Advertisement
फिर से टेंडर करने का आदेश
रांची : रांची में बनने वाले दो फ्लाई ओवर की निविदा रद्द कर दी गयी है. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने जुडको टेंडर कमेटी के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है. उन्होंने फ्लाई ओवरों के लिए शीघ्र ही नया टेंडर जारी करने का आदेश जुडको के अधिकारियों को दिया […]
रांची : रांची में बनने वाले दो फ्लाई ओवर की निविदा रद्द कर दी गयी है. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने जुडको टेंडर कमेटी के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है. उन्होंने फ्लाई ओवरों के लिए शीघ्र ही नया टेंडर जारी करने का आदेश जुडको के अधिकारियों को दिया है. रांची के रातू रोड चौक से हरमू पुल तक व कांटाटोली में बननेवाले दो फ्लाई ओवर के लिए तीन कंपनियों ने ही निविदा डाली था. इसमें एल-वन कंपनी जेएमसी घोषित की गयी. एलवन कंपनी ने शिड्यूल्ड रेट से 49 प्रतिशत अधिक दर दी गयी थी.
निविदा का कुल एस्टिमेट 157.69 करोड़ का था. जबकि एल-वन कंपनी जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड ने 236.21 करोड़ रुपये का रेट कोट किया था. जो एस्टिमेटेड कॉस्ट से 49.8 प्रतिशत अधिक है. अन्य कंपनियां सिंगला व नागार्जुना का दर इससे भी अधिक था. टेंडर कमेटी के पास 10 प्रतिशत अधिक दर पर काम देने का अधिकार है, लेकिन इसके लिए जेएमसी राजी नहीं हुई. अंतत: टेंडर कमेटी ने इसे रद्द करने की अनुशंसा नगर विकास विभाग से कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement