-जाम में फंसे लोगों ने स्वेच्छा से चंदा कर 10 हजार रुपये दिये
पिठोरियाः शनिवार की रात अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से घायल हुए राढ़हा गांव निवासी जतरू महतो (40 वर्ष) रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को अपराह्न् तीन बजे पिठोरिया-पतरातू मुख्य मार्ग में सिमलबेड़ा के पास जाम कर दिया़ कांके सीओ सुमन पाठक से वार्ता के बाद शाम छह बजे ग्रामीणों ने जाम हटाया.
वार्ता के बाद मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल तीन हजार रुपये दिये गये. साथ ही इंदिरा आवास, विधवा पेंशन, जन वितरण प्रणाली की दुकान व बच्ची का नामांकन कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कराने का लिखित आश्वासन दिया गया. वहीं जाम में फंसे लोगों ने स्वेच्छा से चंदा कर मृतक की पत्नी को 10 हजार रुपये दिये. मौके पर थाना प्रभारी एचएन सिंह, निरंजन कालिंदी, राज बिहारी सिंह, विष्णु उरांव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.