25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 से चलेगी हटिया-एर्नाकुलम

सुविधा. आज से ट्रेन के लिए शुरू हो जायेगी टिकटों की बुकिंग लंबे समय से झारखंड में दक्षिण भारत के लिए सीधी ट्रेन सेवा की मांग हो रही थी. अब वह पूरी होने को है. रांची : हटिया- एर्नाकुलम सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन (22837) गुरुवार से चलने लगेगी. हटिया रेलवे स्टेशन में इसके लिए […]

सुविधा. आज से ट्रेन के लिए शुरू हो जायेगी टिकटों की बुकिंग
लंबे समय से झारखंड में दक्षिण भारत के लिए सीधी ट्रेन सेवा की मांग हो रही थी. अब वह पूरी होने को है.
रांची : हटिया- एर्नाकुलम सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन (22837) गुरुवार से चलने लगेगी. हटिया रेलवे स्टेशन में इसके लिए समारोह का आयोजन किया गया है, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इस दिन शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ रेलवे के वरीय अधिकारी, स्थानीय विधायक, सांसद और अन्य गण्यमान्य लोग इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
इस दिन यह ट्रेन उदघाटन ट्रेन के रूप में चलेगी. सात नवंबर सोमवार से यह ट्रेन तय समय के अनुसार हटिया से चलने लगेगी. इस के लिए मंगलवार से टिकटों की बिक्री सभी पीआरएस काउंटरों व आइआरसीटीसी की वेबसाइट से की जा सकेगी. इसमें एसी-टू के तीन व एसी-थर्ड के 10 कोच है. सभी कोच एलएचबी हैं.
लंबे समय से हो रही थी इस ट्रेन की मांग : इस ट्रेन को चलाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. पिछले बजट में ही इसकी घोषणा हो चुकी थी. बाद में मुख्यमंत्री सहित राज्य के विभिन्न यात्री संघों ने इसके परिचालन की मांग उठायी थी. कई बार आश्वासन मिलने के बाद इस ट्रेन को चलाये जाने की घोषणा की गयी थी . इस ट्रेन के उदघाटन के कुछ दिनों के बाद पैंट्रीकार की सेवा इसमें उपलब्ध होगी. रेलवे पैंट्रीकार का निविदा देने की तैयारी में लगा हुआ है.
हटिया से प्रत्येक सोमवार को खुलेगी
हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (22837) हटिया से प्रत्येक सोमवार को शाम सवा छह बजे खुलेगी. तीसरे दिन बुधवार को एर्नाकुलम पहुंचेगी. वहां से यह (22838) बुधवार रात साढ़े बारह बजे खुलेगी अौर शुक्रवार शाम 5.10 बजे हटिया पहुंचेगी.
ट्रेन का यह होगा रूट
यह ट्रेन हटिया से राउरकेला, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बोलांगीर, टिटलागढ़, केसिंगा, मुनीगुडा,रायगड़ा, पारवतीपुरम, बोबीली, विजयनगरम, विशाखापट्टनम, दुवादा, सामलकोट, राजमुंदरी, एलुरू, विजयवाड़ा, ओगंल, रेणुगुंटा, नेल्लोर, काठपाडी, गुडूर, अलुवा, अलवाय, त्रिस्सूर, त्रिचूर, ओट्टापल्लम, पालघाट, तिरुपुर, इरोड, सेलम, जोलारपेट, अंबर, तिरुत्तली, वनयांबदी, कोयंबटूर होकर जायेगी व आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें