रांचीः किसानों को पटवन उपकरणों के आवंटन में हुई वित्तीय गड़बड़ी के मामले में सरकार ने जांच कमेटी बना दी है. रांची जिले के 18 प्रखंडों में गड़बड़ी की जांच के लिए तीन जांच दल बनाये गये हैं. 22 फरवरी तक जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.
कृषि एवं गन्ना विकास विभाग के सचिव नीतीन मदन कुलकर्णी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों को सतर्क करते हुए निर्देश दिया है कि वे जिला उद्यान पदाधिकारी से तत्काल इस संबंध में आवश्यक सूचनाएं व विवरणी लें. अपने स्तर से जांच दल का गठन कर स्थल निरीक्षण कर योजनाओं की सघन जांच करें. साथ ही जिला स्तरीय बैठक में भी इस योजना का अनुश्रवण करें.