Advertisement
छात्र संघ चुनाव 25 नवंबर से होगा शुरू
रांची : रांची विश्वविद्यालय में एक बार फिर छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है. कॉलेजों/संस्थानों व स्नातकोत्तर विभागों में इलेक्ट्रोल रोल बनाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. वहीं विवि प्रशासन ने निर्णय लिया है कि छात्र संघ चुनाव की पूरी प्रक्रिया 25 नवंबर से 21 दिसंबर 2016 तक पूरी […]
रांची : रांची विश्वविद्यालय में एक बार फिर छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है. कॉलेजों/संस्थानों व स्नातकोत्तर विभागों में इलेक्ट्रोल रोल बनाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. वहीं विवि प्रशासन ने निर्णय लिया है कि छात्र संघ चुनाव की पूरी प्रक्रिया 25 नवंबर से 21 दिसंबर 2016 तक पूरी कर लेनी है. चुनाव अधिसूचना शीघ्र ही जारी कर दी जायेगी. चुनाव को लेकर सोमवार को विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई.
इसमें निर्णय लिया गया कि चुनाव प्रक्रिया 25 नवंबर से 21 दिसंबर 2016 तक पूरी कर ली जायेगी. कॉलेजों/संस्थानों व स्नातकोत्तर विभागों में छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से दिसंबर 2016 के पहले हफ्ते में होने की संभावना है. जबकि विवि स्तर पर चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से दिसंबर 2016 के तीसरे हफ्ते में करा लेने की संभावना व्यक्त की गयी है. विजयी उम्मीदवारों को 21 दिसंबर को शपथ ग्रहण कराने का विचार किया गया है.विवि में 22 दिसंबर से क्रिसमस व नववर्ष की छुट्टी हो जायेगी.
पांच पदों के लिए होंगे चुनाव : इस चुनाव में कॉलेजों व स्नातकोत्तर में द्वितीय पाली में नामांकित विद्यार्थी भी शामिल हो सकेंगे, जबकि स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर चल रहे वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थी भी चुनाव में शामिल होंगे. चुनाव सुप्रीम कोर्ट, लिंगदोह कमेटी, यूजीसी व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के आधार पर ही होगी. चुनाव पांच पदों के लिए होंगे.इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व उप सचिव शामिल हैं.
17 नवंबर तक इलेक्ट्रोल रोल तैयार करने का निर्देश : विश्वविद्यालयों की ओर से कॉलेजों/विभागों में 17 नवंबर तक इलेक्ट्रोल रोल तैयार करने का निर्देश दिया गया है. जबकि आपत्ति दर्ज कराने व निराकरण के लिए 21-22 नवंबर 2016 तक तथा फाइनल इलेक्ट्रोल रोल जारी करने की तिथि 23 नवंबर 2016 निर्धारित की गयी है. सभी कॉलेजों व स्नातकोत्तर विभागों को 25 नवंबर 2016 तक इलेक्ट्रोल रोल विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ सतीश चंद्र गुप्ता के पास जमा करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement