25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मशाल जुलूस से विपक्ष ने दिखायी एकजुटता

बड़कागांव गोलीकांड के विरोध में विपक्षी दलों का झारखंड बंद आज, पुलिस-प्रशासन ने भी की तैयारी रांची : झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर निकाले गये मशाल जुलूस में कांग्रेस, जेवीएम, राजद, जदयू सहित वाम दल के प्रमुख नेताअों और और कार्यकर्ता शामिल थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी जुलूस में शामिल हुए. इसके […]

बड़कागांव गोलीकांड के विरोध में विपक्षी दलों का झारखंड बंद आज, पुलिस-प्रशासन ने भी की तैयारी
रांची : झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर निकाले गये मशाल जुलूस में कांग्रेस, जेवीएम, राजद, जदयू सहित वाम दल के प्रमुख नेताअों और और कार्यकर्ता शामिल थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी जुलूस में शामिल हुए. इसके अलावा कई आदिवासी संगठन के लोगों ने भी मशाल जुलूस निकाला.
जुलूस में शामिल लोगों ने अलबर्ट एक्का चौक पर मोमबत्ती जला कर खूंटी में पुलिस की गोली से मारे गये अब्राहम मुंडू को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाये गये. युवाओं ने आदिवासी-मूलवासी एकता जिंदाबाद, आदिवासियों को नक्सली कहना बंद करो, हमारा शोषण बंद करो, सीएनटी/एसपीटी में संशोधन नहीं चाहिए आदि नारे लगाये.
आदिवासी युवा संगठन ने निकाला कैंडल मार्च : आदिवासी युवा संगठन से जुड़े सैकड़ों युवाआें ने खूंटी गोलीकांड में मारे गये अब्राहम मुंडा की स्मृति में कचहरी चौक से अलबर्ट एक्का चौक तक रविवार को कैंडल मार्च निकाला. मार्च में राज उरांव, अजय लकड़ा, राम उरांव, तारा लकड़ा, मेनका बोदरा, प्रियंका मिंज, प्रियंका कुजूर, रिंकी खाखा, मनोज, पांचू मुंडा, विजय उरांव, मुन्ना बड़ाईक आदि शामिल थे.
शहर के ज्यादातर स्कूल भी रहेंगे बंद, कल खुलेंगे : विपक्षी दलों के झारखंड बंद के आह्वान को देखते हुए राजधानी रांची और आसपास के निजी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे. रविवार को विभिन्न स्कूलों के प्रबंधन की ओर सूचना जारी की गयी कि बंद के दौरान बच्चे नाहक परेशान न हों, इसके िलए सोमवार को एहतियात के तौर पर स्कूल बंद रहेंगे. मंगलवार को सभी स्कूल अपने पूर्व निर्धारित समय पर खुलेंगे और कक्षाएं सुचारू रूप से चलेंगी.
जुलूस में कई दलों के नेता शामिल हुए : -कांग्रेस : सुरेंद्र सिंह, रमा खलखो, राकेश सिन्हा, राजेश सिन्हा सन्नी-झाविमो : राजीव रंजन मिश्रा, सुनील गुप्ता, उत्तम यादव, जितेंद्र वर्मा, शोभा यादव, मो नजीबुल्लाह, विनीता मुंडा, अभिजीत दत्ता, मंतोष सिंह व अन्य -जदयू : संजय सहाय, छत्तर सिंह, श्रवण कुमार, जफर कमाल, आफताब जमील, अर्जुन गिरि, शीला सिंह व शैलेश सिन्हा -राजद : अनिल सिंह आजाद, आबिद अली, प्रणय बबलू, अर्जुन यादव, मो अफरोज आलम व सतरूपा पांडेय -वाम दल : गोपीकांत बख्शी, प्रकाश विप्लव, केडी सिंह, सच्चिदानंद मिश्र, भुवनेश्वर केवट, रॉबिन प्रजापति, अजय सिंह व अजीत अंसारी -आदिवासी संगठन : दीपा मिंज, हेमंत हेंब्रम, मुन्ना बड़ाइक, समीर कुल्लू, जेरोम जेराल्ड कुजूर, रोशन, जेम्मा टोप्पो, रवि व संदीप.
राजधानी के इन स्कूलाें ने आज बंद रखने की घाेषणा की
डीपीएस
सेक्रेड हार्ट
सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा
डीएवी ग्रुप
संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा
टेंडर हार्ट
मनन विद्या
केराली स्कूल
संत थॉमस
जेके इंटरनेशनल
जेवीएम श्यामली
लोयला कान्वेंट, बूटी व हिनू
लोरेटो स्कूल
संत एंथोनी
स्टार इंटरनेशनल, नगड़ी व कोकर
डीएवी आलोक, पुंदाग
डीएवी धुर्वा
सच्चिदानंद ज्ञान भारती
ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल, हटिया
डीएवी नागेश्वर पब्लिक स्कूल, हटिया
बिशप वेस्टकॉट
लाला लाजपत राय स्कूल
सरला-बिरला
गुरुनानक स्कूल
गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, कमड़े
ब्रिजफोर्ड पब्लिक स्कूल, तुपुदाना
डीएवी हेहल
लेडी केसी रॉय स्कूल
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल
जी एंड एच स्कूल
संत फ्रांसिस स्कूल, हरमू
संत चार्ल्स, हेसाग
चिरंजीवी पब्लिक स्कूल
शारदा ग्लोबल स्कूल
आदर्श विद्या मंदिर, कोकर
विद्या विकास पब्लिक स्कूल
निर्मला काॅन्वेंट स्कूल
यूरो किड्स, कांके रोड व मोरहाबादी
इस्ट प्वाइंट स्कूल, लालपुर
यूके पब्लिक स्कूल, बूटी
बर्लिंन पब्लिक स्कूल
साईं इंटरनेशनल स्कूल, बरियातू
ए वन पब्लिक स्कूल, नेवरी विकास
डीएवी शिक्षादीप कमड़े
एवी डेविस स्कूल, गांधीनगर
फस्ट मार्क पब्लिक स्कूल, बरियातू
संत स्टीफेंस स्कूल, हिनू
इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, कांके
जस्ट किडस, पंडरा हेहल
विवेकानंद विद्या मंदिर, धुर्वा
फ्लोरेंस नाइटेंगल, बिरसा चौक
संत माइकल्स स्कूल
मेटास सेवेंथ डे बरियातू
बचपन प्ले स्कूल, कांके
श्रद्धानंद बाल मंदिर, कमड़े
दून पब्लिक स्कूल, मोरहाबादी
स्टेप बाई स्टेप स्कूल, बरियातू
शेरवुड एकेडमी
संत माइकल्स किड्स स्कूल
प्रभात तारा अंग्रेजी माध्यम
जीबी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, कांके
बिशप वेस्टकॉट ब्वायज स्कूल नामकुम
संत जगतज्ञान पब्लिक स्कूल
डीएवी गिरजानंद पब्लिक स्कूल
फिरायालाल पब्लिक स्कूल
बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल नामकुम
बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल डोरंडा
केबी एकेडमी, मेन रोड
किडजी प्ले स्कूल, कांके रोड
होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, हेहल
विजन फाेर्ड, हवाई नगर
किडजी स्कूल, बरियातू
किडजी स्कूल, गेतलातू
ग्लोमिंग बर्ड स्कूल, डैम साइड कांके रोड
संत मेरीज स्कूल, डोरंडा
सेंट्रेल एकेडमी, कांके व बरियातू
संत मथायस, धुर्वा
स्प्रींगडेल हिनू
लिटिल विंगस, बूटी
गंगा प्रसाद बुधिया स्कूल
संत कोलंबस स्कूल, पंडरा, हेहल, मुरगू
एंजल्स वर्ल्ड स्कूल, मेन रोड
सेवेन स्टार एकेडमी
क्लूनी कॉन्वेंट स्कूल, कोकर
डॉन बॉस्को स्कूल, कोकर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें