Advertisement
चीन निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार, निकाली रैली
रांची : स्वदेशी जागरण मंच रांची महानगर ने चीन निर्मित वस्तुओं के बहिष्कार का आह्वान करते हुए हरमू मैदान से मोटरसाइकिल रैली निकाली़ रैली में शामिल लोगों हाथों में राष्ट्र ध्वज व तख्ती लिये हुए थे. तख्तियों पर जन जन की यही पुकार, ‘चीनी वस्तुओं का करें बहिष्कार’, ‘जब बाजार जायेंगे, वस्तु स्वदेशी लायेंगे’, ‘स्वदेशी […]
रांची : स्वदेशी जागरण मंच रांची महानगर ने चीन निर्मित वस्तुओं के बहिष्कार का आह्वान करते हुए हरमू मैदान से मोटरसाइकिल रैली निकाली़ रैली में शामिल लोगों हाथों में राष्ट्र ध्वज व तख्ती लिये हुए थे. तख्तियों पर जन जन की यही पुकार, ‘चीनी वस्तुओं का करें बहिष्कार’, ‘जब बाजार जायेंगे, वस्तु स्वदेशी लायेंगे’, ‘स्वदेशी अपनायें देश बचायें’, ‘स्वदेशी भारत समृद्ध भारत’, ‘मेड इन चायना अब कभी नहीं, कभी नहीं’, ‘मेड इन चायना हटायें’ आदि नारे लिखे थे़
रैली बिरसा चौक, सुजाता चौक, कांटाटोली चौक, बूटी मोड़, रेडियम रोड व न्य मार्केट होते हुए पुन: हरमू मैदान पहुंची. हरमू में सभा को संबोधित करते हुए हरमू सभा पूर्वांचल क्षेत्र संघर्ष वाहिनी के प्रमुख वंद शंकर सिंह ने कहा कि चीनी वस्तुएं भारत के सामाजिक व आर्थिक हित के लिए घातक है़
चीन दुश्मन देश की मदद कर रहा है़ ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम चीनी सामान का बहिष्कार कर स्वदेशी अपनाये़इस दीपावली में चीन निर्मित पटाखों, लाइटों, रंगीन बल्बों आदि का बहिष्कार करे़ं देश में निर्मित समान खरीद कर गरीबों की मदद करें. मौके पर आरएसएस के संपर्क प्रमुख राजीव कमल बिट्टू, शिवपूजन पाठक, सुबोध कुमार गुड्डू आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement