27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोबा का ग्लोबल मीट नवंबर में होगा

दो दिनों तक होगा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रघुवर दास भी रहेंगे रांची : नेतरहाट पूर्ववर्ती छात्र संगठन (नोबा) का ग्लोबल मीट 2016 नवंबर में होगा. दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह मंत्री राजनाथ सिंह होंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव भी भाग लेंगे. यह जानकारी […]

दो दिनों तक होगा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रघुवर दास भी रहेंगे
रांची : नेतरहाट पूर्ववर्ती छात्र संगठन (नोबा) का ग्लोबल मीट 2016 नवंबर में होगा. दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह मंत्री राजनाथ सिंह होंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव भी भाग लेंगे. यह जानकारी रविवार को होटल ट्राइडेंट इन में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक आइएएस अधिकारी एनएन सिन्हा ने दी.
श्री सिन्हा ने कहा कि 60 वर्षों से नेतरहाट विद्यालय के विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्र में सफल हो रहे हैं. विद्यालय से पास आउट लगभग 800 पूर्ववर्ती विद्यार्थी सेवानिवृत्त हो चुके हैं. कार्यक्रम 12 व 13 नवंबर को रांची में होगा. दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न मॉडल स्कूल में सुधार की संभावनाओं पर परिचर्चा होगी. राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में और सुधार कैसे किया जाये पर विचार होगा. निकले निष्कर्ष को झारखंड सरकार को सौंपा जायेगा.
नोबा की पत्रिका समवेत तथा कॉफी टेबल बुक नेतरहाट स्कूल का लोकार्पण किया जायेगा. कार्यक्रम में यूरोप, मिडिल ईस्ट, दक्षिण पूर्व एशिया एवं भारत के विभिन्न शहरों से आये नोबा के सदस्य भाग लेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर राजस्थानी सूफी गायक भंगुर खान, लोकगायिका चंदन तिवारी, आेिड़शा के बच्चों का दल गोतीपुआ नृत्य प्रस्तुत करेगा. मौके पर मीडिया प्रभारी विजय भास्कर, नोबा रांची इकाई के अध्यक्ष प्रयाग दुबे, समन्वयक डॉ अमर कुमार वर्मा, रमा निवास, शोभित, प्रदीप उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें