24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण: आग बुझाने का मॉक ड्रिल, गृह सचिव ने कहा, सिविल डिफेंस का विस्तार होगा

रांची : डोरंडा के राजेंद्र चौक स्थित अग्निशमन सेवा मुख्यालय में सिविल सुरक्षा व अस्पताल कर्मियों को अग्निशमन का प्रशिक्षण दिया गया. मॉक ड्रिल के साथ रेस्क्यू व अग्निशमन कार्य का प्रदर्शन किया गया़ कार्यक्रम के पूर्व अग्निशमन मुख्यालय के कांफ्रेंस हॉल में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गृह सचिव एनएन पांडेय ने कहा […]

रांची : डोरंडा के राजेंद्र चौक स्थित अग्निशमन सेवा मुख्यालय में सिविल सुरक्षा व अस्पताल कर्मियों को अग्निशमन का प्रशिक्षण दिया गया. मॉक ड्रिल के साथ रेस्क्यू व अग्निशमन कार्य का प्रदर्शन किया गया़ कार्यक्रम के पूर्व अग्निशमन मुख्यालय के कांफ्रेंस हॉल में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गृह सचिव एनएन पांडेय ने कहा कि पूरे राज्य में सिविल डिफेंस (नागरिक सुरक्षा) का विस्तार करेंगे़ वर्तमान में रांची, बोकारो व जमशेदपुर में सिविल डिफेंस कार्यरत है़ं इसके बाद सिविल डिफेंस वोलंटियर और रानी अस्पताल के कर्मियों को बेसिक फायर फाइटिंग स्किल का प्रशिक्षण दिया गया़.

अपर राज्य अग्निशमन पदाधिकारी आर के ठाकुर व एनडीआरएफ के पदाधिकारियों ने ट्रेनिंग दी. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विशेष गृह सचिव बीबी प्रधान उपस्थित थे़ उनके अलावा सिविल डिफेंस के कमिश्नर अबु इमरान, आइजी प्रिया दुबे, एनडीआरएफ के अपर सचिव भगवान दास, अग्निशमन विभाग के डीआइजी सुधीर कुमार, होमगार्ड के समादेष्टा दीपक कुमार सिन्हा, रानी अस्पताल के निदेशक डॉ राजेश कुमार, नागरिक सुरक्षा के हरिहर मांझी उपस्थित थे़.
भवन में हुए बम ब्लास्ट के घायलों को बचाया गया
अग्निशमन सेवा मुख्यालय भवन में बम बलास्ट में घायल को बचाने का डेमो दिखाया गया़ विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक आपदाओं व अग्नि दुर्घटना हो जाने पर सीढ़ी व रस्सी के द्वारा भवनों व प्रतिष्ठानों में फंसे लोगाें को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए विधि का प्रदर्शन किया गया़ फायर मेन लिफ्ट द्वारा तथा रस्सी से चेयर नॉट के सहारे घायलों अथवा फंसे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला. प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस के सहारे अस्पताल पहुंचाया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें