Advertisement
बड़कागांव में जुटा विपक्ष, सरकार पर हमला
हजारीबाग/बड़कागांव: बड़कागांव में बुधवार को आयोजित संकल्प सभा में राज्य के विपक्षी दल गोलबंद हुए. इसमें कांग्रेस, झाविमो, राजद, जदयू, माकपा, भाकपा सहित कई दलों के नेता शामिल थे. सभी दलों के नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार को जम कर कोसा. साथ ही दोनों सरकारों के खिलाफ संघर्ष का आह्वान किया. मौके पर सीपीआइ […]
हजारीबाग/बड़कागांव: बड़कागांव में बुधवार को आयोजित संकल्प सभा में राज्य के विपक्षी दल गोलबंद हुए. इसमें कांग्रेस, झाविमो, राजद, जदयू, माकपा, भाकपा सहित कई दलों के नेता शामिल थे. सभी दलों के नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार को जम कर कोसा. साथ ही दोनों सरकारों के खिलाफ संघर्ष का आह्वान किया.
मौके पर सीपीआइ के केंद्रीय नेता अतुल कुमार अंजान ने कहा कि नरेंद्र मोदी और रघुवर की सरकार काॅरपोरेट घरानों से बिक गयी है. पूरे देश में किसानों को समाप्त करना चाहती है, लेकिन विपक्षी दल किसानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने यूपी चुनाव को लेकर रामराज म्यूजियम बनाने की घोषणा किया है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कहा कि झारखंड में किसान जमीन नहीं देना चाहते हैं, लेकिन यह झारखंड सरकार जबरन जमीन छीन कर कंपनियों को जमीन दे रही है. इस गोलीकांड की न्यायिक जांच होनी चाहिए.
इन्हाेंने भी सभा को किया संबोधित : सभा को पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राजद के राष्ट्रीय सचिव जर्नादन पासवान, भाकपा के राज्य सचिव गोपीकांत बक्शी, समाजसेवी दयामनी बारला, दिल्ली के आप नेता पवन कुमार पांडेय, दिल्ली के राष्ट्रीय परिषद के संयोजक पासवान राज पाटिल, दिल्ली के एकता परिषद के संस्थापक पीबी राव ने भी संबोधित किया. सभा में हजारों ग्रामीण शामिल हुए. अध्यक्षता बुद्धिजीवी मंच के संयोजक लखेंद्र ठाकुर ने की और संचालन शिवलाल महतो ने किया.
रैयतों ने दोहरायी दस सूत्री मांगें : हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड से पुलिस छावनी हटायी जाये. चिरूडीह गोलीकांड के आरोपी अधिकारी व पुलिस व एनटीपीसी के पदाधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज हो. ग्रामीणों पर झूठा मुकदमा वापस लिया जाये. रघुवर सरकार की दमनकारी नीति को रोका जाये. एनटीपीसी खनन कार्य रोका जाये. गोलीकांड के मृतक के परिजनों को झारखंड सरकार में नौकरी व 25 लाख मुआवजा दिया जाये समेत कई मांगों को रखा.
गोली चलानेवाली पुलिस की सराहना कर रहे जयंत सिन्हा : सुबोधकांत सहाय
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि सांसद जयंत सिन्हा गोली चलानेवाली पुलिस की सराहना करते हैं. मुख्यमंत्री बड़कागांव में एनटीपीसी खनन को लेकर जनता की मांगों को पूरा करने के लिए दस दिन का समय दिया था. इसके बाद यहां गोलीकांड की घटना घटती है. इसकी जिम्मेवार सरकार है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने आरोप लगाया कि सरकार ने प्रतिशोध की राजनीति करते हुए पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, बड़कागांव विधायक निर्मला देवी और उसके पूरे परिवार को प्रताड़ित कर जेल भेजा है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राण ने कहा कि हमारा संकल्प यही होगा कि गोलीकांड में मारे गये निर्दोष लोगों के परिजनों को 25 लाख मुआवजा एवं नौकरी मिले. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि रघुवर की सरकार काॅरपोरेट घरानों को मदद करने का काम कर रही है. मासस विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि किसानों के लाश पर रघुवर सरकार उद्योग लगाना चाहती है. माले के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के तीन फसल जमीन का दाम काॅरपोरेट घरानों के लिए कम कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement