अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व में दो जुलाई की तिथि तय की गयी थी. सीओ के नेतृत्व में कई जगहों से अतिक्रमण हटाया भी गया था. उस दौरान जिन जगहों से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका था, उन जगहों से 20 अक्तूबर को अतिक्रमण हटाया जायेगा. डीसी मनोज कुमार ने इस संबंध में पूरी जानकारी मांगी है.
Advertisement
हरमू बाइपास पर कल अतिक्रमण हटाओ अभियान चलायेगा प्रशासन
रांची. जिला प्रशासन एक बार फिर हरमू बाइपास से (न्यू मार्केट से हरमू नाला तक) अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया 20 अक्तूबर को शुरू करेगा. इसके लिए शहर अंचल सीओ डॉ धनंजय ने इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी सदर को पत्र लिखकर दंडाधिकारियों व पर्याप्त पुलिस बल की मांग की है. अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व […]
रांची. जिला प्रशासन एक बार फिर हरमू बाइपास से (न्यू मार्केट से हरमू नाला तक) अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया 20 अक्तूबर को शुरू करेगा. इसके लिए शहर अंचल सीओ डॉ धनंजय ने इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी सदर को पत्र लिखकर दंडाधिकारियों व पर्याप्त पुलिस बल की मांग की है.
अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व में दो जुलाई की तिथि तय की गयी थी. सीओ के नेतृत्व में कई जगहों से अतिक्रमण हटाया भी गया था. उस दौरान जिन जगहों से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका था, उन जगहों से 20 अक्तूबर को अतिक्रमण हटाया जायेगा. डीसी मनोज कुमार ने इस संबंध में पूरी जानकारी मांगी है.
हटिया रेलवे कॉलोनी से आज हटेगा अतिक्रमण : हटिया रेलवे कॉलोनी से बुधवार सुबह आठ बजे से अतिक्रमण हटाया जायेगा. यह अतिक्रमण बाजार परिसर स्थित 67 दुकानों से हटाया जायेगा. रेलवे के अधिकारी ने कहा कि इस पर अनधिकृत रूप से कब्जा है, जिसे पूर्व में ही सूचित कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement