Advertisement
जनभावनाओं की अनदेखी हुई तो सरकार को कर देंगे सलाम
जमशेदपुर: मैं एक पैर सरकार के अंदर अौर एक पैर बाहर (जन भावना के साथ) रखता हूं. दोनों पैर सरकार से बाहर हो सकता है, लेकिन दोनों पैर सरकार के अंदर नहीं हो सकता है. जन समस्याअों को उठाता रहूंगा. सिर्फ उदघाटन/फीता काटने, वेतन लेने अौर गाड़ी में घूमनेवाले मंत्री का आनंद उठाने वाला नहीं […]
जमशेदपुर: मैं एक पैर सरकार के अंदर अौर एक पैर बाहर (जन भावना के साथ) रखता हूं. दोनों पैर सरकार से बाहर हो सकता है, लेकिन दोनों पैर सरकार के अंदर नहीं हो सकता है. जन समस्याअों को उठाता रहूंगा. सिर्फ उदघाटन/फीता काटने, वेतन लेने अौर गाड़ी में घूमनेवाले मंत्री का आनंद उठाने वाला नहीं रह सकता. मानगो क्षेत्र की बिगड़ती विधि व्यवस्था पर क्षेत्र के लोगों की राय ली है अौर अब लोगों की भावना से सरकार को अवगत करायेंगे. यदि लगेगा कि जनता की भावना का अनादर हो रहा है अौर मेरी नहीं सुनी जा रही है, तो सरकार को सलाम कर बाहर हो जायेंगे. उक्त बातें मंगलवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सरयू राय ने मानगो में आयोजित जन संवाद में कहीं.
क्षेत्र की बिगड़ती विधि व्यवस्था पर आयोजित जन संवाद में श्री राय ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने आवाज उठायी है अौर आवाज पर कार्रवाई होनी चाहिए. वह मुख्यमंत्री से मिल कर लिखित तौर पर पूरी स्थिति की जानकारी देंगे.
पुलिस नहीं करती कार्रवाई : लोगों के सुझाव सुनने के बाद सरयू राय ने कहा कि मंत्री होकर उन्होंने आधा दर्जन मामलों में पुलिस को सबूत सौंपे. वह यह नहीं कहते कि उस सबूत पर ही कार्रवाई हो, लेकिन सबूत की जांच होनी चाहिए अौर जांच में सही पाये जाने पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. श्री राय ने कहा कि सरकारी जमीन की अवैध खरीद-बिक्री, शराब की अवैध बिक्री के कारण अपराध अौर आपराधिक गिरोह के सक्रिय होने की बात सामने आयी है. बच्चे डेंटराइट नामक नशे का सेवन कर रहे हैं. वह तीन माह पूर्व से मानगो, उलीडीह क्षेत्र में पनप रहे अपराध के लक्षण से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते रहे. अपराध का प्रतिकार करने वाले को जेल भेज देंगे, तो जेल में वह बड़ा अपराधी हो जायेगा. शहर के अन्य क्षेत्रों में स्क्रैप समेत अन्य कारणों के अपराध है, लेकिन मानगो में हो रहे अपराध सामाजिक श्रेणी के हैं अौर समाज को अपराध मुक्त कराना होगा. श्री राय ने कहा कि मानगो अपराधमुक्त हो जायेगा, क्योंकि इसकी जड़ गहरी नहीं है, पुलिस इसे क्यों नहीं खत्म कर पा रही है. यह समझ से परे है. जमीन, शराब की अवैध खरीद-बिक्री पर रोक लगायी जायेगी, तो अपराध कम होगा, बच्चे कम बिगड़ेंगे.
जमीन माफिया का बड़े नेताअों के साथ फोटो आता है : श्री राय ने कहा कि मानगो में सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री करनेवाला एक जमीन माफिया का कभी अर्जुन मुंडा, कभी विद्युत महतो के साथ फोटो आता है. मुंडाजी को उन्होंने इसकी जानकारी दी, मुंडाजी ने उसका फोटो भेज देने अौर भविष्य में फोटो पर पाबंदी लगाने की बात कही. एक अन्य जमीन माफिया है, जिसके खिलाफ थाना में शिकायत आने पर तत्काल सूचना उसके पास चली जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement