24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 के बंद को सफल बनाने की रणनीति बनायी गयी

रांची: बड़कागांव में 19 अक्तूबर को संकल्प सभा और 24 अक्तूबर को झारखंड बंद को सफल बनाने के लिए विपक्ष एकजुट हुआ है. सोमवार को रांची के बिहार क्लब में विभिन्न पार्टियों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें कार्यक्रम को लेकर रणनीति तैयार की गयी. बैठक में तय किया गया कि 19 अक्तूबर […]

रांची: बड़कागांव में 19 अक्तूबर को संकल्प सभा और 24 अक्तूबर को झारखंड बंद को सफल बनाने के लिए विपक्ष एकजुट हुआ है. सोमवार को रांची के बिहार क्लब में विभिन्न पार्टियों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें कार्यक्रम को लेकर रणनीति तैयार की गयी.
बैठक में तय किया गया कि 19 अक्तूबर को हजारों की संख्या में विपक्षी कार्यकर्ता और नेता बड़कागांव पहुंचेंगे. सर्वदलीय समन्वय की ओर से राकेश सिन्हा ने बताया कि 20 से 23 अक्तूबर तक प्रचार रथ निकाला जायेगा. प्रचार रथ के माध्यम से रघुवर सरकार की कारगुजारियों को जनता के बीच लाया जायेगा. 23 अक्तूबर को मशाल जुलूस निकाला जायेगा.

श्री सिन्हा ने कहा कि बैठक में राज्य के सभी व्यापारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स, सामाजिक संगठनों से आग्रह किया गया है कि बर्बरतापूर्ण गोलीकांड के विरोध में अपनी सहभागिता दर्शाते हुए बंद को सफल बनाने में सहयोग करें. बैठक में तय किया गया कि सभी दल अपने-अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में लोगों को गोलबंद करें. बैठक में कांग्रेस के उपाध्यक्ष अनादि ब्रह्म, विनय सिन्हा दीपू, सुरेंद्र सिंह, रमा खलखो, कुमार राजा, योगेंद्र सिंह बेनी, कुमार रोशन, राजन वर्मा, मेहुल प्रसाद, झाविमो के राजीव रंजन मिश्रा, प्रभु दयाल, सीपीआइ के सुखनाथ लोहरा, सीपीएम के प्रफुल्ल लिंडा, राजद से अाबिद अली प्रणव कुमार बबलू, अशोक कुमार गुप्ता, सुरेश प्रसाद साहू, गोपाल पांडेय, नागेश्वर महतो, सुग्रीव यादव, अवधेश कुमार आदि शामिल हुए.

बंद को सफल बनाने में जुटे राजद नेता : रांची. 24 अक्तूबर को विपक्षी दलों की ओर से आहूत बंद को सफल बनाने में राजद के नेता व कार्यकर्ता जुट गये हैं. सोमवार को जिलाध्यक्ष आबिद अली ने पार्टी नेताओं-पदाधिकारियों के साथ बैठक की़ इसमें बंद को सफल बनाने पर विचार-विमर्श हुआ़ राजद नेताओं ने कहा कि पार्टी के नेता-कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभायेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें