कर्रा: कर्रा पुलिस ने शनिवार की देर रात मसजिद चौक के पास से टेंपो के साथ दो युवक व दो नाबालिग लड़कियों को पकड़ा. पूछताछ में एक लड़की ने दोनों युवकों पर जबरन दुष्कर्म का आरोप लगाया है. एक लड़की (10 वर्ष) दुमका जबकि दूसरी (14 वर्ष) बानो थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. पुलिस ने दोनों को सहयोग विलेज खूंटी व आरोपी युवकों को सोमवार को खूंटी जेल भेज दिया.
थाना प्रभारी अहमद अली से मिली जानकारी के अनुसार उक्त दोनों लड़कियां ट्रेन से दिल्ली से हटिया रेलवे स्टेशन आयी थीं. यहां से बानो जाने के लिए टेंपो (जेएच01एएल- 4812) के चालक चुटिया निवासी राजा घोष (19 वर्ष) व महिलौंग, रांची निवासी राजेश कुमार सिंह (22 वर्ष) से तय किया.
उक्त दोनों लड़कियों को टेंपो से कर्रा थाना क्षेत्र के सोनमेर शिखरटोली के समीप ले लाये व वहां बड़ी लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म किया. टेंपो चालक पुन: लड़कियों को हटिया ले जाने की फिराक में थे, इसी दौरान गश्त पर निकली पुलिस की उन पर नजर पड़ गयी. पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ. पुलिस के अनुसार दोनों लड़कियां घूमने के लिए दिल्ली गयी थीं.