24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंटेविटा अस्पताल में परिजनों का हंगामा

प्रसूता का ब्रेन हैमरेज, इलाज में लापरवाही का आरोप रांची : सुमन का ससुराल धुर्वा में, जबकि मायका पिस्का में है. पति मुकेश सिंह ने बताया कि सुमन को 13 अक्तूबर को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद उसे सेंटेविटा अस्पताल में भरती कराया गया. 14 अक्तूबर को ऑपरेशन से बेटी पैदा हुई. उसी रात को […]

प्रसूता का ब्रेन हैमरेज, इलाज में लापरवाही का आरोप
रांची : सुमन का ससुराल धुर्वा में, जबकि मायका पिस्का में है. पति मुकेश सिंह ने बताया कि सुमन को 13 अक्तूबर को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद उसे सेंटेविटा अस्पताल में भरती कराया गया. 14 अक्तूबर को ऑपरेशन से बेटी पैदा हुई. उसी रात को उनकी पत्नी के सिर में दर्द हुआ. ब्रेन हैमरेज की आशंका पर उन लोगों ने न्यूरो सर्जन को बुलाने के लिए कहा, लेकिन अगले 24 घंटे तक न्यूरो सर्जन नहीं आया. जब हंगामा किया गया तो एक न्यूरो सर्जन आया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
मुकेश ने आरोप लगाया कि अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहते हैं. जब स्थिति बिगड़ती है, तो डॉक्टर को बुलाया जाता है. उनकी पत्नी कहती रही कि सिर में दर्द हो रहा है, लगता है ब्लड प्रेशर बढ़ गया है. इसके बावजूद समय पर इलाज नहीं किया गया और उसका ब्रेन हैमरेज हो गया. वह मरणासन्न की स्थिति में आ गयी है. जान बचाने के लिए वे उसे एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जा रहे हैं.
बचने की उम्मीद महज एक प्रतिशत
सेंटेविटा अस्पताल में हंगामा करने वालों में सुमन के परिजनों के अलावा आस-पड़ोस के भी लोग मौजूद थे. वहीं, पूरा अस्पताल परिसर पुलिसवालों से भरा पड़ा था. सुमन को उसके परिजन शाम चार बजे एयर एंबुलेंस से दिल्ली स्थित फोर्टिस अस्पताल ले गये. परिजनों ने बताया कि सीटी स्कैन से पता चला है कि उसके ब्रेन की नस फट गयी है. दिल्ली के चिकित्सकों से बात हुई, वहां के चिकित्सकों ने भी महज एक प्रतिशत ही उम्मीद जतायी है.
अस्पताल का पक्ष : अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि प्री-मैच्योर डिलिवरी के कारण यह समस्या हुई है. महिला की इमरजेंसी सर्जरी 14 अक्तूबर रात 10.45 बजे की गयी. रात 11.20 बजे उसे वार्ड में शिफ्ट किया गया. रात 12. 40 बजे उसके सिर में तेज दर्द हुआ. नर्स ने महिला का ब्लड प्रेशर लिया जो 190/ 110 था. नर्स ने तत्काल इलाज कर रही महिला चिकित्सक से दवा के बारे में पूछा. जब तक दवा दी जाती, महिला बेहोश हो गयी. सीटी स्कैन करने पर सिर में काफी रक्तश्राव पाया गया. परिजनों को उसी समय बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी गयी. परिजन रविवार को दिल्ली ले जा रहे थे, लेकिन एक महिला ने हो हल्ला शुरू कर दिया. लापरवाही का आरोप पूरी तरह निराधार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें