13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलू-प्याज छोड़ हरी सब्जियां हुईं महंगी

रांची : आलू-प्याज छोड़ कर हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं. इससे खास कर गृहिणियों की परेशानी बढ़ गई है. स्थिति यह है कि लोग आलू-प्याज तो एक बार में 2.5 से 5 किलो तक खरीद रहे हैं. लेकिन, हरी सब्जियां खरीदने के बारे में उन्हें सोचना पड़ रहा है. हरी सब्जियां महंगी होने का […]

रांची : आलू-प्याज छोड़ कर हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं. इससे खास कर गृहिणियों की परेशानी बढ़ गई है. स्थिति यह है कि लोग आलू-प्याज तो एक बार में 2.5 से 5 किलो तक खरीद रहे हैं. लेकिन, हरी सब्जियां खरीदने के बारे में उन्हें सोचना पड़ रहा है.
हरी सब्जियां महंगी होने का असर यह है कि लोग कोई भी हरी सब्जियां एक पाव या आधा किलो ही खरीद रहे हैं. परवल, फूल गोभी, बैंगन, बींस, करैला आदि 30 से 60 रुपये प्रति किलो के बीच बिक रहे हैं. इधर, लाल और सफेद आलू 20-20 रुपये प्रति किलो और प्याज 16 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
टमाटर हुआ और लाल
भाव के मामले में टमाटर एक बार फिर लाल हो गया है. यह 40-60 रुपये प्रति किलो के बीच बिक रहा है. धनिया पत्ता तो लगभग चिकन भाव पर बिक रहा है. धनिया पत्ता 100 रुपये प्रति किलो और चिकन 110 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. लहसुन भी 160 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. सब्जी विक्रेता सुरेश महतो का कहना है कि हरी सब्जियाें की आवक कम हो गई है. इस कारण कीमत में तेजी है. अभी दाम कम होने में समय लगेगा. आलू और प्याज की सप्लाइ ठीक है.
सब्जी कीमत
आलू सफेद 20
आलू लाल 20
प्याज 16
परवल 40
फूलगोभी 60
टमाटर 40-60
धनिया पत्ता 100
लहसुन 160
सब्जी कीमत
बैंगन 40
बोदी 40
बींस 50-60
कद्दू 30
पत्तागोभी 20-25
खीरा 30-40
करैला 30-40

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें