Advertisement
एक नवंबर से अतिथियों को नहीं मिलेगा खाना!
रांची : एक नवंबर से अतिथिशालाओं में ठहरनेवालों को खाना नहीं मिल सकेगा. क्योंकि, हॉट लिप्स संचालक ने इन अतिथिशालाओं के लिए खाना बनाने में असमर्थता जताते हुए अगले माह से खाना बंद कर देने की चेतावनी दी है. हॉट लिप्स के संचालक रंजन ने पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी डीसी मनोज कुमार को […]
रांची : एक नवंबर से अतिथिशालाओं में ठहरनेवालों को खाना नहीं मिल सकेगा. क्योंकि, हॉट लिप्स संचालक ने इन अतिथिशालाओं के लिए खाना बनाने में असमर्थता जताते हुए अगले माह से खाना बंद कर देने की चेतावनी दी है. हॉट लिप्स के संचालक रंजन ने पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी डीसी मनोज कुमार को दे दी है.
बताया जाता है कि हॉट लिप्स का सात माह का बिल प्रशासन के पास बकाया है. संचालक ने कई बार अधिकारियों को पत्र लिखकर बकाया राशि का भुगतान करने का आग्रह किया है. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. पत्र में कहा गया है कि बकाये का भुगतान होने से कार्य सुचारू रूप से हो सकेगा.
हॉट लिप्स को दी गयी थी इन जगहों की जिम्मेवारी
जिला प्रशासन की ओर से हॉट लिप्स को राजकीय अतिथिशाला मोरहाबादी, सर्किट हाउस कचहरी, हटिया अतिथिशाला व हिनू स्थित ट्रांजिट होम में खाना-पीना, हाउसकीपिंग, किचन का रख-रखाव, कैटरिंग के अलावा गार्डेनिंग की जिम्मेवारी दी गयी थी.
हॉट लिप्स के तीन माह की बकाया राशि का भुगतान कर दिया गया है. शेष बकाये के लिए आयुक्त के पास संचिका भेजी गयी है. स्वीकृति मिलने के बाद शेष बकाया राशि का भुगतान कर दिया जायेगा.
मनोज कुमार, डीसी रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement