Advertisement
कार्रवाई की चेतावनी गलत : महासंघ
रांची. बीआरपी, सीआरपी महासंघ ने झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक मुकेश कुमार द्वारा सोमवार तक काम पर लौटने के अल्टीमेटम को गलत ठहराया है. महासंघ की जिला कमेटी की रविवार को बैठक हुई. मौके पर महासंघ के नितिन कुमार ने कहा कि विधायक डॉ जीतू चरण राम और विकास कुमार ने संघ के आंदोलन का समर्थन […]
रांची. बीआरपी, सीआरपी महासंघ ने झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक मुकेश कुमार द्वारा सोमवार तक काम पर लौटने के अल्टीमेटम को गलत ठहराया है. महासंघ की जिला कमेटी की रविवार को बैठक हुई. मौके पर महासंघ के नितिन कुमार ने कहा कि विधायक डॉ जीतू चरण राम और विकास कुमार ने संघ के आंदोलन का समर्थन किया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा कई बार मांगों को लेकर लिखित समझौता किया गया, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया है.
बैठक में आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर जगन्नाथ मुखर्जी, वासुदेव प्रियदर्शी, कुमार रोहित, रवींद्र कुमार ठाकुर, डीपी मिश्रा, कृष्णा प्रसाद, अरविंद कुमार मिश्र, प्रशांत कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement