Advertisement
कमेटी को लेकर कार्यकर्ताओं में है नाराजगी : प्रदीप बलमुचु
प्रदेश अध्यक्ष को पूरे मामले को गंभीरता से लेना चाहिए प्रदेश अध्यक्ष सबको साथ लेकर चलने में विफल रहे हैं रांची : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु ने कहा कि प्रदेश में जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में कमेटी को लेकर नाराजगी है़ कई कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हुई है. प्रदेश अध्यक्ष को पूरे मामले को […]
प्रदेश अध्यक्ष को पूरे मामले को गंभीरता से लेना चाहिए
प्रदेश अध्यक्ष सबको साथ लेकर चलने में विफल रहे हैं
रांची : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु ने कहा कि प्रदेश में जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में कमेटी को लेकर नाराजगी है़ कई कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हुई है. प्रदेश अध्यक्ष को पूरे मामले को गंभीरता से लेना चाहिए़ कमेटी को लेकर विचार होना चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष सबको साथ लेकर चलने में विफल रहे है़ं प्रदेश में पहले कभी कमेटी को लेकर इस तरह के सवाल नहीं उठे़
श्री बलमुचु ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने पहले कमेटी बनायी थी, उसको लेकर कई लोगों ने आपत्ति जतायी थी़ इसके बाद दोबारा कमेटी बनी, लेकिन एक-दो चेहरे ही बदले. एक-दो लोगों को इधर-उधर से एडजस्ट किया गया़ इस तरह से संगठन नहीं चलता है़ उन्होंने कहा कि पार्टी में मात्र सात विधायक है़ं प्रदेश अध्यक्ष उनको भी साथ लेकर नहीं चल पा रहे है़ं
विधायकों की नहीं सुनी गयी. पार्टी के सामने कई चुनौतियां हैं, ऐसे में इस तरह का विवाद ठीक नहीं है़ प्रदेश अध्यक्ष को हठधर्मिता छोड़ कर कोई रास्ता निकालना चाहिए़ उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष के चयन में भी भेदभाव हो रहा है़ जिला में सही लोगों को कमान नहीं मिलेगा, तो पार्टी मजबूत नहीं होगी़ संगठन में जिलाध्यक्ष का महत्व है़ सुलझे हुए लोगों को ही इसकी जिम्मेवारी मिलनी चाहिए़ विधायक-सांसद की राय तो ली जाती है, लेकिन उस पर प्रदेश नेतृत्व अमल नहीं करता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement