Advertisement
सीएम के विरोध का कोई औचित्य नहीं : बंधन तिग्गा
मांडर. मुड़मा जतरा मेले के समापन समारोह में आमंत्रित मुख्यमंत्री रघुवर दास को मेला में शामिल होने पर काला झंडा दिखाये जाने संबंधी बयान का केंद्रीय राजी पाड़हा जतरा समिति मुड़मा ने विरोध किया है. मामले को लेकर मुड़मा स्थित केंद्रीय कार्यालय में रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर धर्म गुरु बंधन तिग्गा व समिति के […]
मांडर. मुड़मा जतरा मेले के समापन समारोह में आमंत्रित मुख्यमंत्री रघुवर दास को मेला में शामिल होने पर काला झंडा दिखाये जाने संबंधी बयान का केंद्रीय राजी पाड़हा जतरा समिति मुड़मा ने विरोध किया है.
मामले को लेकर मुड़मा स्थित केंद्रीय कार्यालय में रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर धर्म गुरु बंधन तिग्गा व समिति के अध्यक्ष अनिल उरांव ने कहा कि मुड़मा जतरा आदिवासियों की धार्मिक आस्था व विश्वास का केंद्र है. हम इस स्थल पर आनेवाले तमाम लोगों का स्वागत करते हैं. इस बार राज्यपाल व मुख्यमंत्री को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. वे हमारे अतिथि हैं व यहां शक्ति स्थल के दर्शन के लिए आ रहे हैं.
ऐसे में किसी भी प्रकार से उनके विरोध का कोई औचित्य नहीं है. कुछ लोग ओछी राजनीति के तहत इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. बंधन तिग्गा ने लोगों से इस तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. मौके पर एतो उरांव, भोला उरांव, साकिर इस्लाही, रामबालक ठाकुर, मनोज उरांव, उदय उरांव, कुणाल उरांव, बंधन उरांव, सुबोध नंद तिवारी, बाबू पाठक, डॉ नाफर अली, शमीम अख्तर, छेदी प्रसाद साहू, आबिद अंसारी, प्रेम साहू सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement