27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजों में द्वितीय पाली में नामांकन अब 27 तक

रांची:रांची विवि प्रशासन ने कॉलेजों में द्वितीय पाली (सेकेंड शिफ्ट) में नामांकन लेने की तिथि को 27 अक्तूबर तक बढ़ा दिया है. विवि द्वारा पूर्व में नामांकन लेने की तिथि छह अक्तूबर तक निर्धारित की गयी थी. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. हालांकि छात्र संघ चुनाव के लिए […]

रांची:रांची विवि प्रशासन ने कॉलेजों में द्वितीय पाली (सेकेंड शिफ्ट) में नामांकन लेने की तिथि को 27 अक्तूबर तक बढ़ा दिया है. विवि द्वारा पूर्व में नामांकन लेने की तिथि छह अक्तूबर तक निर्धारित की गयी थी. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. हालांकि छात्र संघ चुनाव के लिए इलेक्ट्रोल तैयार करने व जमा करने की तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

उल्लेखनीय है कि कॉलेजों में द्वितीय पाली में नामांकन के लिए विद्यार्थियों से फॉर्म मंगाये गये थे. इस बीच विवि प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर 17 नवंबर से इलेक्ट्रोल रोल बनाने व 25 नवंबर तक जमा करने की तिथि निर्धारित कर छह अक्तूबर से नामांकन प्रक्रिया बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया था. इससे कॉलेजों में कई फॉर्म पड़े रह गये अौर विद्यार्थी नामांकन लेने के लिए भटक रहे थे, जबकि सभी कॉलेजों में सीटें खाली रह गयीं. इसे लेकर विद्यार्थियों व अभिभावकों ने मारवाड़ी कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों में हंगामा भी किया. विवि ने शनिवार को इस आशय का निर्णय लेकर प्राचार्यों को अवगत करा दिया.

इधर, प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद शनिवार को छात्र युवा संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने विवि के कुलपति से मुलाकात कर द्वितीय पाली में नामांकन प्रक्रिया जारी रखने का आग्रह किया. प्रतिनिधिमंडल में राजेश कुमार, राजन सिंह, पवन, अनिल, संजीत, शिवेंद्र, शिवम, आदित्य, संतोष आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें