अगर निर्माण कार्य में उनके द्वारा शिथिलता बरती जा रही है, तो उन पर कार्रवाई करें. चालू योजनाअों की भी प्रोफाइलिंग करें. साथ ही हर माह प्रगति प्रतिवेदन दें. यह देखें कि किन जिलों की प्रगति ठीक नहीं है. उन जिलों की विशेष मॉनिटरिंग करें. सभी एजेंसियों को समय से काम शुरू करने का निर्देश दिया.
Advertisement
लंबित पथों का काम शीघ्र शुरू हो : सीएस
रांची: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में लंबित सड़क योजनाअों पर शीघ्र काम शुरू करने का निर्देश दिया है.उन्होंने कहा है कि राज्य के ग्रामीण पथों के निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही एवं शिथिलता बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि जो संवेदक या एजेंसी कार्य में शिथिलता बरत रहे हैं, […]
रांची: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में लंबित सड़क योजनाअों पर शीघ्र काम शुरू करने का निर्देश दिया है.उन्होंने कहा है कि राज्य के ग्रामीण पथों के निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही एवं शिथिलता बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि जो संवेदक या एजेंसी कार्य में शिथिलता बरत रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर रिपोर्ट दें. उन पर कार्रवाई की जायेगी. गुमला और जमशेदपुर के ग्रामीण पथों की विशेष मॉनिटरिंग करने की बात कही. श्रीमती वर्मा शनिवार को ग्रामीण सड़कों की प्रगति की समीक्षा कर रहीं थीं.
श्रीमती वर्मा ने कहा कि कई जिलों में कार्य की प्रगति काफी धीमी है तथा कई जिलों में अभी तक विभिन्न पथों का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका है. यह चिंता का विषय है. श्रीमती वर्मा ने एनपीसीसी के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे ठेकेदार या एजेंसियों की प्रोफाइल तैयार करें, जिनका प्रदर्शन बेहतर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement