25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 और जिलों में बायोमेट्रिक सिस्टम से मिलेगा राशन

रांची:16 अक्तूबर को विश्व खाद्य दिवस के दिन राज्य के 10 और जिलों में बायोेमिट्रिक मशीन से खाद्यान्न वितरण शुरू कर दिया जायेगा. झारखंड में 14 अगस्त को इस व्यवस्था का उदघाटन किया गया था. पहले चरण में इसे राज्य के आठ जिलों में लागू किया गया था. राजधानी रांची समेत आठ जिलों में बायोमिट्रिक […]

रांची:16 अक्तूबर को विश्व खाद्य दिवस के दिन राज्य के 10 और जिलों में बायोेमिट्रिक मशीन से खाद्यान्न वितरण शुरू कर दिया जायेगा. झारखंड में 14 अगस्त को इस व्यवस्था का उदघाटन किया गया था. पहले चरण में इसे राज्य के आठ जिलों में लागू किया गया था. राजधानी रांची समेत आठ जिलों में बायोमिट्रिक सिस्टम से राशन वितरण की सफल व्यवस्था बहाल करने के बाद इसे राज्य के 10 अन्य जिलों में लागू किया जा रहा है.

रविवार से बोकारो, धनबाद, पश्चिम सिंहभूम, गिरिडीह, गुमला, कोडरमा, लोहरदगा, रामगढ़, साहेबगंज व सिमडेगा में बायोमिट्रिक सिस्टम से अंगूठा लगा कर ही राशन लेना होगा.

विभागीय मंत्री सरयू राय बताते हैं : शुरुआत में बायोमिट्रिक सिस्टम के इस्तेमाल में कठिनाइयां हो रही थीं, लेकिन विभाग द्वारा उन शिकायतों का त्वरित निपटारा किया गया. व्यवस्था को पारदर्शी और जिम्मेवार बनाने के लिए तकनीक की अनिवार्य सहायता ली गयी है. सबको राशन मिले, इसके लिए तीन स्तरों पर व्यवस्था की गयी है. बायोमिट्रिक सिस्टम की ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यवस्था के अलावा मोबाइल के जरिये भी राशन दिया जा रहा है.

जिनके पास मोबाइल नहीं है, उनको सरकार के अधीनस्थ अफसर द्वारा सत्यापन करा राशन सुलभ कराया जा रहा है. किसी कारण से राशन नहीं उठा या कम उठा, तो लाभुक को अगले माह में उठाव करने का अधिकार दिया गया है. श्री राय ने कहा कि राशन दुकान व्यवस्था के सबसे नीचले स्तर पर है. भविष्य में बायोमिट्रिक की सहायता खाद-बीज वितरण से लेकर आधार से लिंक होनेवाली सभी योजनाओं में लेने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बायोमिट्रिक सिस्टम में व्याप्त खामियां जैसे-जैसे सामने आ रही हैं, उनका समाधान निकाला जा रहा है. बच गये राज्य के छह जिलों में भी नवंबर से यह व्यवस्था लागू कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें