Advertisement
इंजीनियरों पर लगे आरोपों की होगी जांच
रांची: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से 10 इंजीनियरों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जांच रिपोर्ट समीक्षा के बाद खारिज कर दी गयी है. इन पर नये सिरे से विभागीय कार्यवाही संचालित करने का आदेश दिया है. जिन रिपोर्टों को खारिज किया गया है, उनके संचालन पदाधिकारी भी इंजीनियर ही थे. पेयजल एवं स्वच्छता […]
रांची: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से 10 इंजीनियरों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जांच रिपोर्ट समीक्षा के बाद खारिज कर दी गयी है. इन पर नये सिरे से विभागीय कार्यवाही संचालित करने का आदेश दिया है. जिन रिपोर्टों को खारिज किया गया है, उनके संचालन पदाधिकारी भी इंजीनियर ही थे.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने विभिन्न प्रकार की अनियमितताओं के आरोपों के मद्देनजर 16 कनीय अभियंताओं के खिलाफ विभागीय कार्यवाही का आदेश दिया था. इनमें से 10 आरोपी इंजीनियरों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की रिपोर्ट विभाग को प्राप्त हुई है.
कनीय अभियंता रामेश्वर सिंह के खिलाफ देवघर शहरी पुनर्गठन जलापूर्ति योजना में गड़बड़ी के आरोप में दो अलग-अलग विभागीय कार्यवाही चल रही थी. एक मामले में संचालन पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार और दूसरे मामले में यमुना राम (प्रावैधिकी सचिव) थे. दोनों की ही जांच रिपोर्ट को विभागीय समीक्षा के बाद खारिज कर दिया गया है. कनीय अभियंता भोला शंकर के मामले में कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार को संचालन पदाधिकारी बनाया गया था. उनकी जांच रिपोर्ट को भी विभाग ने अस्वीकार कर दिया है. इसी तरह कनीय अभियंता रणवीर सिंह, श्रीकांत प्रसाद, महेंद्र बैठा, सुभाष चंद्र निगम, विजय पासवान, भूपेंद्र नारायण सिंह और प्रशांत कुमार हांसदा के मामले में विभाग ने समीक्षा के बाद जांच रिपोर्ट खारिज कर दी है. लोकायुक्त के आदेश के आलोक में कनीय अभियंता उमेश कुमार और विनोद कुमार सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गयी है. साथ ही वर्ष 2007-08 में जमशेदपुर में हुए चापानल घोटाले में आरोपी इंजीनियर प्रदीप कुमार मांझी, शिव कुमार पाठक और सीता राम सिंह के खिलाफ अगस्त 2016 में विभागीय कार्यवाही का आदेश दिया गया है.
आरोपों और कार्रवाई का ब्योरा
नाम रिपोर्ट की स्थिति आरोप
रामेश्वर सिंह रिपोर्ट नहीं मिली देवघर शहरी पुनर्गठन जलापूर्ति योजना में गड़बड़ी
जय प्रकाश यादव पुन: जांच का आदेश बिना काम के ही ठेकेदार को भुगतान करना
भोला शंकर पाठक पुन: जांच का आदेश बिना काम के ही ठेकेदार को भुगतान
रणवीर सिंह पुन: जांच का आदेश स्वजल धारा योजना में गड़बड़ी
श्रीकांत प्रसाद पुन: जांच का आदेश योजना में गड़बड़ी
महेंद्र बैठा पुन: जांच का आदेश स्वजल धारा योजना में गड़बड़ी
सुभाष चंद्र निगम पुन: जांच का आदेश स्वजल धारा योजना में गड़बड़ी
विजय पासवान पुन: जांच का आदेश स्वजल धारा योजना में गड़बड़ी
भूपेंद्र नारायण सिंह पुन: जांच का आदेश स्वजल धारा योजना में गड़बड़ी
प्रशांत कु हांसदा पुन: जांच का आदेश स्वजल धारा योजना में गड़बड़ी
उमेश कुमार प्रपत्र‘क’ तैयार लोकायुक्त के आदेश पर योजना में गड़बड़ी का मामला
विनोद कु सिंह प्रपत्र‘क’ तैयार लोकायुक्त के आदेश पर योजना में गड़बड़ी का मामला
सुभाष कुमार जांच रिपोर्ट नहीं मिली झुमरीतिलैया जलापूर्ति योजना की प्रगति प्रभावित करना
प्रदीप कुमार मांझी कार्यवाही जारी चापानल योजना में गड़बड़ी
शिव कुमार पाठक कार्यवाही जारी चापानल लगाने में गड़बड़ी
सीता राम सिंह कार्यवाही जारी चापानल लगाने में गड़बड़ी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement