15 नवंबर काे गाेपाल मैदान में होनेवाली जनाक्रोश रैली में रघुवर सरकार के खिलाफ पांच लाख लाेगाें की उपस्थिति में दस हजार नगाड़ा पीट कर झारखंड के गांव-पंचायत तक आंदाेलन काे पहुंचाने का संकल्प लिया जायेगा. रैली में पार्टी सुप्रीमाे शिबू साेरेन, पूर्व सीएम हेमंत साेरेन समेत सभी सांसद, विधायक व केंद्रीय नेता माैजूद रहेंगे.
श्री सोरेन ने कहा कि पूंजीपतियाें काे राज्य में स्थापित करने के लिए सरकार आदिवासियाें-मूलवासियाें की जमीन का बड़े स्तर पर अधिग्रहण कर रही है. सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ झामुमाे नेताअाें का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलेगा. मौके पर विधायक कुणाल षाड़ंगी, खरसावां के विधायक दशरथ गगराई, चाईबासा के विधायक दीपक बिरुआ, चक्रधरपुर के विधायक शशिभूषण सामद, झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन आदि मौजूद थे.