सिमडेगा: सदर थाने की खैरन टोली के पास एनएच-143 पर ऑल्टो कार और ट्रक में टक्कर हो गयी. ऑल्टो में सवार तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी. घटना गुरुवार रात करीब 11.30 बजे की है.
बताया जाता है कि चार पुलिसकर्मी ऑल्टो में सवार होकर पंडरी पानी से लौट रहे थे. घटना में ऑल्टो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.
पुलिस इंस्पेक्टर के चालक अंबर मिंज की सदर अस्पताल ले जाये जाने के दौरान मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल कुमोद कुमार सिंह और लिपिक प्रवीण कुमार ने रांची ले जाये जाने के दौरान दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी संजय तिर्की का रिम्स में इलाज चल रहा है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. तीनों पुलिसकर्मियों के शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है.