उन्हें 6.47 लाख रुपया एडवांस दे दिया गया है. इन पांच शोध कार्य पर कुल 16.38 लाख रुपये खर्च होंगे. शोध रिपोर्ट एक वर्ष के अंदर देनी है. जिन पांच विषयों को शोध के लिए चुना गया है, उनमें झारखंड के जनजातियों के बीच परंपरागत जनजातीय खेलों के संबंध में शोध अध्ययन, जनजातियों के स्वास्थ्य पहलुओं पर अध्ययन, आदिम जनजाति असुर के पर्व-त्योहार व उनके वाद्य यंत्रों का अध्ययन, बिरहोर जनजाति द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले औषधिये पौधों (जड़ी-बुटियों)की पहचान तथा विभिन्न बीमारियों में इनका उपयोग तथा झारखंड के जनजातियों के पौषणिक पहलुओं पर अध्ययन शामिल हैं.
Advertisement
जनजातीय शोध संस्थान में शोध के लिए 49 लाख रुपये आवंटित
रांची: डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान (टीआरअाइ), मोरहाबादी में रुके शोध कार्य फिर से शुरू होंगे. कल्याण विभाग से संबद्ध इस संस्थान ने राजस्व ग्राम तथा अादिम जनजातिय समूह (पीटीजी) से जुड़े शोध के लिए क्रमश: 34.17 लाख व 15.27 लाख रुपये आवंटित किये हैं. पहले से चल रहे इन शोध कार्यों के लिए […]
रांची: डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान (टीआरअाइ), मोरहाबादी में रुके शोध कार्य फिर से शुरू होंगे. कल्याण विभाग से संबद्ध इस संस्थान ने राजस्व ग्राम तथा अादिम जनजातिय समूह (पीटीजी) से जुड़े शोध के लिए क्रमश: 34.17 लाख व 15.27 लाख रुपये आवंटित किये हैं. पहले से चल रहे इन शोध कार्यों के लिए शोधकर्ताअों सहित मानव संसाधन की कमी के कारण पैसे नहीं दिये जा रहे थे.अब संस्थान में हुई नयी नियुक्तियों के मद्देनजर पैसे जारी कर दिये गये हैं.
गौरतलब है कि टीआरआइ में विभिन्न पदों पर संविदा के आधार पर 14 नियुक्तियां की गयी है. इनमें एक सहायक निदेशक, तीन शोध पदाधिकारी, पांच शोध अन्वेषक, तीन प्रयोगशाला सहायक, एक लाइब्रेरियन तथा एक प्रधान लिपिक शामिल हैं. इन सबको नियुक्ति पत्र मिल गया है. इधर, शोध के अलावा टीआरआइ की प्रयोगशाला के आधुनिकीकरण व इसकी बेहतरी के लिए भी 34 लाख रुपये जारी किये गये हैं. इससे पहले संस्थान ने पांच नये विषय तय करके बाहरी स्रोत से इन पर शोध के लिए छह विशेषज्ञों का चयन किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement