Advertisement
मुहर्रम: कुरबानी देकर जमाने को किया रोशन
रांची: मुहर्रम के अवसर पर बुधवार को चर्च रोड स्थित मसजिद-ए-जाफरिया में मजलिसे शहादत हुसैन का आयोजन किया गया. मौके पर आयोजित मजलिस में हाजी मौलाना सैयद तहजीबूल हसन रिजवी ने कहा कि इमाम हुसैन ने रोजे आशुरा में अपने भरे घर की कुरबानी देकर जमाने को हमेशा के लिए रोशन कर दिया. उनकी शहादत […]
रांची: मुहर्रम के अवसर पर बुधवार को चर्च रोड स्थित मसजिद-ए-जाफरिया में मजलिसे शहादत हुसैन का आयोजन किया गया. मौके पर आयोजित मजलिस में हाजी मौलाना सैयद तहजीबूल हसन रिजवी ने कहा कि इमाम हुसैन ने रोजे आशुरा में अपने भरे घर की कुरबानी देकर जमाने को हमेशा के लिए रोशन कर दिया. उनकी शहादत की खबर सुन कर लोग रोने लगे.
अलम व ताबूत का मातमी जुलूस निकला
मजलिस के समापन के बाद अलम व ताबूत का मातमी जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल कई लोग राष्ट्र ध्वज लेकर चल रहे थे. जुलूस में शामिल लोगों ने मातम मनाते हुए अपने पूरे शरीर को लहूलुहान कर लिया था. यह जुलूस विक्रांत चौक पहुंचा, जहां सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की अोर से उनका स्वागत किया गया. अकीलूर्रहमान, गुल मो गद्दी, जावेद गद्दी, महजूद, आफताब व इकबाल ने मातमी जुलूस पर गुलाब जल छिड़का.
इसके बाद जुलूस काली मंदिर चौक पहुंचा. यहां महानगर दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष तिलक राज आजमानी, अजीत सहाय सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया. वहीं टैक्सी स्टैंड चौक के समीप नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, डीसी मनोज कुमार, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व अंजुमन के अध्यक्ष हाजी इबरार अहमद, शाहिद, फारुख, कलन सिद्दिकी सहित अन्य ने जुलूस का स्वागत किया.
भारत हुसैन की आत्मा का नाम : हाजी रिजवी
जुलूस में शामिल लोग शब्बीर जिंदाबाद, शब्बीर जिंदाबाद की सदा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. इसके बाद रास्ते भर नौहा भी पढ़ा गया. उर्दू लाइब्रेरी के समीप हाजी रिजवी ने कहा कि भारत हुसैन की आत्मा का नाम है. जुलूस डाॅ फतेहउल्ला रोड होते हुए कर्बला चौक पहुंचा. जहां रहबरे हिंद सोसाइटी, चर्च रोड दुकानदार समिति पार्षद नजमा रजा की अोर से स्वागत किया गया. जुलूस में डाॅ शीन अख्तर, डाॅ शमीम हैदर, डाॅ एसएम अब्बास, इंतेखाब अनवर, नासिर हुसैन, एचएस फातमी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे. इकबाल हुसैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement