मैक्लुस्कीगंज: थाना क्षेत्र के ग्राम जोभीया भूतही टोला में मामूली विवाद में विजय उरांव (30) की हत्या नशे में धुत उसके दो सहोदर भाइयों व पत्नियों के सहयोग से कर दी. घटना सोमवार की शाम लगभग छह बजे की है. इस संबंध में मृतक की पत्नी सरिता देवी ने मैक्लुस्कीगंज थाना में चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिन सोमवार को नवमी के अवसर पर विजय उरांव ने घर में पूजा की थी. इसके बाद अपने भाई गनु उरांव के बच्चे को खेलाने को लेकर विवाद हुआ. देखते ही देखते पुराने विवाद का रूप ले लिया और दोनों भाई विजय व गनु उरांव दोनों ही आपस में लड़ने लगे.
इसी दौरान आशीष उरांव व उसकी पत्नी शुक्रमनी देवी व गनु की पत्नी सुनीता देवी मौके पर पहुंच कर विजय उरांव को मारने लगे. इसी दौरान शुक्रमनी देवी ने पास में रखी कुल्हाड़ी से विजय के माथे पर जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर मंगलवार की सुबह मैक्लुस्कीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. मृतक की पत्नी सरिता देवी के फर्द बयान पर पुलिस ने कांड संख्या 37/16, धारा 302/34 के तहत आशीष उरांव (28) उसकी पत्नी शुक्रमनी देवी (27),गनु उरांव (26), उसकी पत्नी सुनीता देवी (25) के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.