Advertisement
बहू से तंग डॉक्टर ने परिवार के पांच लोगों को दिया जहरीला इंजेक्शन
कोकर के रिवर्सा अपार्टमेंट में एक ही परिवार के पांच लोगों का शव िमला, पुलिस काे शक डॉ सुकांतो सरकार की स्थिति गंभीर, दोनों हाथ-पैर के नस व गला काटे और छाती पर चाकू से खुद पर वार िकया, रिम्स में भरती रांची : कोकर चौक के समीप रिवर्सा अपार्टमेंट के 10 वें तल्ले पर […]
कोकर के रिवर्सा अपार्टमेंट में एक ही परिवार के पांच लोगों का शव िमला, पुलिस काे शक
डॉ सुकांतो सरकार की स्थिति गंभीर, दोनों हाथ-पैर के नस व गला काटे और छाती पर चाकू से खुद पर वार िकया, रिम्स में भरती
रांची : कोकर चौक के समीप रिवर्सा अपार्टमेंट के 10 वें तल्ले पर फ्लैट संख्या 1002 में डॉ सुकांतो सरकार के परिवार के पांच सदस्यों का रविवार को शव मिला है. डॉ सुकांतो सरकार खुद गंभीर स्थिति में पाये गये हैं. उनकी छाती पर चाकू से वार किया गया था. पुलिस ने उन्हें रिम्स में भरती कराया है.
पुलिस को आशंका है कि बहू के प्रताड़ना से तंग आकर डॉ सुकांतो ने परिवार के सभी पांच सदस्यों को आपसी सहमति से जहर का इंजेक्शन देकर मार डाला. इसके बाद हाथ-पैर के नस काटे और चाकू या किसी अन्य धारदार हथियार से अपनी छाती पर वार कर खुद को मारने का प्रयास किया. मरनेवालों में डॉ सुकांतो चौधरी की पत्नी अंजना सरकार, पुत्र समीर सरकार, पोती सनिता, भतीजा पार्थिव सरकार की पत्नी मोमिता सरकार और उसकी बेटी सुमिता सरकार शामिल हैं. डॉ सुकांतो आर्मी से रिटायर्ड डॉक्टर हैं. फिलहाल नोएडा में रहते हैं. छह को रांची आये थे. यहां अपने रिश्तेदार थड़पखना निवासी डॉ एस चौधरी के रिवर्सा अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में रुके थे. पुलिस को फ्लैट से एक सुसाइडल नोट मिला है.
इसे समीर सरकार, मोमिता और डॉ सुकांतो चौधरी ने लिखा है. सभी ने आत्महत्या के लिए मधुमिता और नोयडा के एक एनजीओ को जिम्मेवार ठहराया है. मधुमिता, समीर सरकार की पत्नी और डॉ सुकांतो सरकार की बहू है. वर्तमान में कोलकाता स्थित मायके में रहती है.
दूसरी चाबी से खोला गया दरवाजा : जानकारी के अनुसार, डॉ सुकांतो सरकार का भतीजा पार्थिव सरकार रविवार को रिवर्सा अपार्टमेंट पहुंचा. उसने फ्लैट का दरवाजा बंद पाया. उसके काफी प्रयास करने के बाद भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला. अंदर से किसी की आवाज नहीं आने पर उसने इसकी जानकारी डॉ एस चौधरी को दी. डॉ चौधरी ने डॉ सुकांतो को फोन किया, पर किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया. इसके बाद डॉ एस चौधरी फ्लैट की दूसरी चाबी लेकर रिवर्सा अपार्टमेंट पहुंचे. दरवाजा खोला गया. डॉ सुकांतो चौधरी एक कमरे में बेड पर घायल अवस्था में पड़े थे. उनके शरीर से खून निकल रहा था. उसी कमरे के दूसरे बेड पर उनके पुत्र समीर सरकार का शव पड़ा था. दूसरे कमरे के बेड पर परिवार के चार अन्य सदस्यों का शव पड़ा था.
पुलिस को शक : घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना की पुलिस फ्लैट पहुंची. घटनास्थल पर सिटी एसपी कौशल किशोर और सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव भी पहुंचे. पुलिस को आशंका है कि शनिवार की देर रात पहले परिवार के तीन सदस्यों ने आपसी सहमति से जहर खा लिया होगा. इसके बाद दोनों बच्चों को जहर खिलाया गया होगा. इससे पांचों की मौत हो गयी. इसके बाद डॉ सुकांतो ने चाकू या किसी अन्य धारदार हथियार से खुद की छाती पर हमला कर आत्महत्या का प्रयास किया होगा.
चाईबासा के रहनेवाले हैं डॉ सुकांतो
डॉ सुकांतो मूल रूप से चाईबासा के रहनेवाले हैं. लेकिन उनका बेटा समीर नोएडा में आइटी कंपनी में इंजीनियर है. भतीजा पार्थिव की पत्नी मोमिता, मधुमिता की बहन है. पूरा परिवार वर्तमान में नोएडा सेक्टर 61 में रहता था. पार्थिव के पिता की मौत हो चुकी है. वह भोपाल में बैंक अधिकारी है. उसकी पत्नी और बेटी भी नोएडा में ही रहती थी.
क्या कहा डॉ एस चौधरी ने
डॉ सुकांतो चौधरी रिश्ते में डॉ एस चौधरी केमामा हैं. डॉ एस चौधरी ने बताया : बहू मधुमिता पूरे परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी. केस करने की धमकी देती थी. बहू की प्रताड़ना से तंग आकर डॉ सुकांतो चौधरी अपने परिवार के साथ छह अक्तूबर को रांची पहुंचे थे. सभी को मैंने अपने फ्लैट में रखा था. डॉ सुकांतो का भतीजा पार्थिव शनिवार की रात मेरे घर आया था. वह मेरे घर पर ही रुक गया. रविवार को वह अपने चाचा से मिलने रिवर्सा अपार्टमेंट गया. शनिवार की रात अंतिम बार डॉ सुकांतो चौधरी से फोन पर बात हुई थी.
उठ रहे कई सवाल
डॉ सुकांतो ने सभी को जहर दिया, तो खुद क्यों नहीं खाया
डॉ सुकांतो ने खुद ही धारदार हथियार से छाती पर वार कैसे कर लिया
चार लोगों के शव एक ही बेड पर मिले हैं. ऐसा लग रहा था सभी सो रहे हैं. चादर पर तड़पने या छटपटाने के कोई निशान नहीं है
डॉ सुकांतो के शरीर के अन्य भागों में भी जख्म के निशान हैं
पेज छह भी देखें
दो दिन पहले लोअर बाजार थाने में दर्ज करायी थी शिकायत
डॉ एस चौधरी ने बताया, डॉ सुकांतो ने अपनी बहू के खिलाफ दो दिन पहले लोअर बाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. कहा था कि मेरी बहू मधुमिता मुझे और परिवार के अन्य सदस्यों को झूठे केस में फंसा सकती है. इसलिए मैं नोएडा छोड़ कर रांची आ गया हूं. मेरी बहू साजिश के तहत मेरे परिवार को बरबाद करने के लिए कुछ भी करवा सकती है.
सभी ने सुनियोजित तरीके से आत्महत्या की है. डॉ सुकांतो सरकार को मेडिका में भरती कराया गया है. डॉ सुकांतो चौधरी के परिवार का विवाद बहू मधुमिता से चल रहा था. इससे तंग आकर सभी ने यह कदम उठाया है. पुलिस मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.
– कौशल किशोर, सिटी एसपी रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement