28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजयादशमी कल, जलेगा रावण

परंपरा. शहर में कई जगह होगा रावण दहन, तैयारियां अंतिम चरण में रांची : विजयादशमी के दिन मोरहाबादी मैदान में दहन किये जानेवाले रावण के पुतले की ऊंचाई इस बार 70 फीट होगी. वहीं कुंभकर्ण का पुतला 65 फीट अौर मेघनाथ का पुतला 60 फीट ऊंचा होगा. पिछले वर्ष रावण के पुतले की ऊंचाई 65 […]

परंपरा. शहर में कई जगह होगा रावण दहन, तैयारियां अंतिम चरण में
रांची : विजयादशमी के दिन मोरहाबादी मैदान में दहन किये जानेवाले रावण के पुतले की ऊंचाई इस बार 70 फीट होगी. वहीं कुंभकर्ण का पुतला 65 फीट अौर मेघनाथ का पुतला 60 फीट ऊंचा होगा. पिछले वर्ष रावण के पुतले की ऊंचाई 65 फीट थी. यह जानकारी पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष राजेश खन्ना, चेयरमैन अशोक माकन, प्रवक्ता अरुण चावला, महासचिव सुधीर उग्गल व कोषाध्यक्ष राजेश मेहरा ने रविवार को मोरहाबादी में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है. मैदान में रविवार को रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतल को खड़ा कर दिया गया. विजयादशमी के दिन अपराह्न तीन बजे से पुतला दहन कार्यक्रम शुरू होगा. रावण के पुतले का दहन मुख्यमंत्री रघुवर दास, मेघनाथ के पुतले का दहन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, कुंभकर्ण के पुतले का दहन सांसद रामटहल चौधरी तथा लंका का दहन खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ करेंगे. इस पूरे आयोजन में लगभग छह लाख रुपये का खर्च आया है.
अरगोड़ा अौर एचइसी में भी रावण दहन की तैयारी
अरगोड़ा अौर एचइसी मैदान में भी रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन होगा है. इन दोनों स्थानों पर भी बड़ी संख्या में भीड़ जुटती है. अरगोड़ा में श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति द्वारा रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. यह समिति का स्वर्ण जयंती वर्ष है, इसलिए बार आयोजन को अौर भव्य व आकर्षक बनाने की कोशिश की जा रही है.
रावण, कुंभकर्ण अौर मेघनाद के पुतलों के अलग-अलग हिस्से तैयार है. इन्हें रंग रोगन कर जोड़ा जा रहा है. पिछले दो वर्ष से स्थानीय कलाकार ही पुतलों का निर्माण कर रहे हैं. रावण के पुतले की ऊंचाई 50 फीट होगी. कुंभकर्ण अौर मेघनाद का पुतले 45-45 फीट होंगे. पुतला दहन से पूर्व लंका दहन अौर आतिशबाजी के कार्यक्रम भी होंगे. यहां पर पुतला दहन का कार्यक्रम शाम चार बजे के बाद शुरू होगा.
एचइसी में पिछले वर्ष से बड़ा रावण दिखेगा
एचइसी विजयादशमी समारोह समिति के तत्वावधान में शालीमार बाजार में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यहां अब तक का सबसे विशाल पुतला देखने मिलेगा.
पिछले वर्ष तक रावण के पुतले की ऊंचाई 45 फीट अौर मेघनाद का पुतला 40 फीट का होता था. इस बार रावण का पुतला 55 फीट का अौर मेघनाद का पुतला 50 फीट का होगा. समिति के संरक्षक कमल ठाकुर ने बताया कि रावण दहन कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. कारीगर पुतलों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं.
आतिशबाजी होगा आकर्षण का केंद्र
इस बार मोरहाबादी मैदान में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में बंगाल के कारीगरों द्वारा पहली बार की जानेवाली आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहेगी. वहीं रांची के स्थानीय कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. जैप वन के बैंड की भी प्रस्तुति होगी. आयोजकों ने लोगों से किसी भी संदिग्ध वस्तु को देखते ही बिरादरी के पदाधिकारी/सदस्यों या पुलिस को सूचना देने की अपील की है.
12 फीट का रावण आज 60 फीट हो गया
रांची में रावण दहन की शुरुआत आज से 65 साल पूर्व वर्ष 1948 में हुई थी. पाकिस्तान के कबायली इलाके बन्नू शहर से रेफ्यूजी के रूप में रांची आये 10-12 परिवारों ने दशहरा मनाना शुरू किया था.
स्व लाला मनोहर लाल, स्व टहल राम मिनोचा, स्व शादी राम भाटिया व स्व कृष्ण लाल शर्मा ने खुद अपने हाथों से 12 फीट का रावण बनाया था. आज रावण की ऊंचाई 60 फीट हो गयी है. उस वक्त रावण दहन के दिन पंजाबी व कबायली ढोल-नगाड़े के बीच तीन-चार सौ लोग शामिल होते थे. वर्ष 1949 में रावण के पुतले का निर्माण मेन रोड स्थित डिग्री कॉलेज के बरामदे में हुआ था. रावण की ऊंचाई 20 फीट थी.
इसके बाद 1950 से 1955 तक रावण दहन रेलवे स्टेशन से खजुरिया तालाब के पास रेस्ट कैंप में होने लगा. वर्ष 1960 में पंजाबी हिंदू बिरादरी के लाला देसराज, लाला कश्मीरी लाल, लाला धीमानजी, लाला राधाकृष्ण विरमानी, भगवान दास आनंद, रामस्वरूप शर्मा व मेहता मदन लाल ने कमान संभाली, तो ये लोग रावण दहन डोरंडा स्थित राम मंदिर में कराने लगे. राजभवन के सामने वाले मैदान वर्तमान में नक्षत्र वन में भी कई वर्षों तक रावण दहन किया गया. बढ़ती भीड़ की वहज से वर्ष 1960 में आयोजकों ने यह कार्यक्रम मोरहाबादी मैदान में करना उपयुक्त समझा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें