पुलिस उनके दूसरे ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. इसकी पुष्टि एक पुलिस अधिकारी ने की है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार के दिन हथियार से लैस छह अपराधी बैंक पहुंचे थे. जिनमें से कुछ अपराधी बाहर खड़े रहे और कुछ अपराधी बैंक के अंदर घुस गये.
उन्होंने बैंककर्मी और बैंक में मौजूद ग्राहकों को जान मारने की धमकी देकर बंधक बना लिया. इसके बाद बैंक में रखे रुपये की डकैती कर आराम से भाग निकले थे. अपराधी हेलमेट पहने हुए थे. इसलिए सीसीटीवी फुटेज से भी अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन अब घटना में शामिल गिरोह के बारे में पुलिस को जानकारी मिल गयी है.