25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस जिस निर्मला देवी को तलाश रही, उन्होंने कहा गायब नहीं थी, मुझे अगवा कर एक घर में रखा गया था

बड़कागांव गोली कांड के बाद से विधायक निर्मला देवी लापता हैं. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए हजारीबाग पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. इस बीच सात अक्तूबर को प्रभात खबर के वरीय संवाददाता सुरजीत सिंह ने अज्ञात जगह पर उनसे मुलाकात की. बातचीत के क्रम में निर्मला देवी ने कहा कि सरकार के इशारे पर […]

बड़कागांव गोली कांड के बाद से विधायक निर्मला देवी लापता हैं. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए हजारीबाग पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. इस बीच सात अक्तूबर को प्रभात खबर के वरीय संवाददाता सुरजीत सिंह ने अज्ञात जगह पर उनसे मुलाकात की. बातचीत के क्रम में निर्मला देवी ने कहा कि सरकार के इशारे पर अज्ञात लोगों ने उनका अपहरण कर लिया था. उन्हें प्रताड़ित किया और छह अक्तूबर की रात रांची के हरमू में छोड़ दिया. इसके बाद से वह अपने लोगों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि सरकार व पुलिस कंपनी के लिए काम कर रही है.
छह दिनों तक कहां गायब रहीं?
मैं गायब नहीं हुई थी. सरकार के इशारे पर अज्ञात लोगों ने मुझे गायब किया था. राज्यसभा चुनाव में खरीद-फरोख्त के मामले में तीन अक्तूबर को चुनाव आयोग के समक्ष मेरी गवाही थी. गवाही को रोकने के लिए मुझे गायब करवाया गया. गोली कांड से पहले पुलिस ने मुझे बहुत पीटा था. जब मेरे सामने पुलिस ने एक बच्चे को गोली मार दी, तब मैं बेहोश हो गयी थी. होश आने पर मैं जंगल में थी. चार- पांच युवक थे. बाद में मुझे एक घर में रखा गया. फिर छह अक्तूबर को रांची के हरमू में छोड़ दिया गया. किसी तरह हमने अपने लोगों से बात की. अब अपने लोगों के साथ हूं.
ऐसा क्या है कि आपको कफन सत्याग्रह पर बैठना पड़ा?
बड़कागांव में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. खेती की जमीन पर कब्जा किया जा रहा. औने-पौने दाम पर जमीन खरीदी जा रही है. सरकार और प्रशासन वादा करते हैं, आश्वासन देते हैं. पर काम कंपनी के हित में करते हैं. विरोध करने पर ग्रामीणों को पीटते हैं.
पुलिस कहती है कि आपको गिरफ्तार किया और आपने ग्रामीणों से हमला करवाया?
मुझे गिरफ्तार करते समय पुलिस ने धरने पर बैठी महिलाओं के साथ मारपीट की थी. महिलाएं भाग कर गांव पहुंच गयी थी. इस कारण गांववाले आक्रोशित थे. डांडीकलां के पास ग्रामीण मेरी गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे. वे कह रहे थे कि जान दे देंगे, जमीन नहीं देंगे. तब सीओ शैलेश सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि जान भी लेंगे और जमीन भी. इसके बाद सीओ से ग्रामीणों की बकझक होने लगी और सीओ ने गोली चलाने का आदेश दे दिया. बच्चे को गोली लगने के बाद ग्रामीणों ने सीओ पर हमला कर दिया.
आरोप है कि आपने झारखंड टाइगर सेना से पुलिस पर हमला कराया. पुलिस पर गोली चलवायी?
झूठ बोलती है पुलिस. ऐसी कोई सेना है ही नहीं. पुलिस बताये कि टाइगर सेना की क्या गतिविधि है. आपके पति बेटे की कंपनी को कोयला उत्खनन का ठेका दिलवाना चाहते हैं. उन्होंने इसके लिए एनटीपीसी को पत्र भी लिखा था. क्या बेटे को काम नहीं देने के कारण ही आप कंपनी के खिलाफ आंदोलन कर रही हैं?
मेरे पति ने कोई पत्र लिखा है, इसकी मुझे जानकारी नहीं है. इस बारे वही बतायेंगे. इसकी जांच होनी चाहिए. लेकिन हम आंदोलन ग्रामीणों के हक के लिए कर रहे हैं. ग्रामीण जानते हैं इस बात को.
पुलिस फायरिंग में चार ग्रामीण मारे गये. क्या आप इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं ?
सरकार और पुलिस कंपनी के लिए काम कर रही है. जब ग्रामीण हक मांगते हैं, तो पुलिस उन्हें झूठे केस में फंसाती है. महिलाओं-बच्चों को पीटती है. आंदोलन करने पर गिरफ्तार करती है और गोली चलाती है. सरकार बताये कि जब महिलाएं शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रही थी, तो पुलिस ने क्यों गिरफ्तार किया. क्यों महिलाओं को पीटा. किसके आदेश पर पुलिस ने हमें गिरफ्तार किया. इसलिए चार लोगों की मौत के लिए सरकार ही जिम्मेदार है. हम और ग्रामीण अब भी अपनी मांग पर अड़े हैं.
पुलिस आपको ढूंढ़ रही है. अब आप क्या करेंगी?
मुझे कोर्ट पर भरोसा है. अग्रिम जमानत याचिका दाखिल करेंगे. जमानत नहीं मिलने पर सरेंडर करेंगे.
सरकार ने झारखंड टाइगर ग्रुप को प्रतिबंिधतकिया
रांची़ राज्य सरकार ने झारखंड टाइगर ग्रुप (टाइगर ग्रुप) को प्रतिबंधित कर दिया है. टाइगर ग्रुप को उसके गठन की तिथि से अवैध घोषित किया गया है. इसके सदस्य बनने, चंदा देने और उग्रवादी नीति से संबंधित कोई साहित्य, सामग्री छापने या रखने को भी गैरकानूनी घोषित किया गया है. मुख्यमंत्री ने सीएलए 1908 की धारा 16 के तहत टाइगर ग्रुप को प्रतिबंधित करने के प्रस्ताव पर सहमति दी है. टाइगर ग्रुप पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने, सरकार की नीतियों की अवहेलना कर विधि-व्यवस्था को चुनौती देकर क्षेत्र में अशांति कायम करने का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें