24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोहफा: सभी कंपनियों ने की बोनस देने की घोषणा, 800 करोड़ आयेगा झारखंड के बाजार में

रांची : झारखंड में काम करनेवाली करीब सभी सार्वजनिक उपक्रमों ने बोनस की घोषणा कर दी है. टाटा द्वारा संचालित निजी कंपनी भी अपने कर्मियों को बोनस दे रही है. इससे झारखंड के बाजार में करीब 800 करोड़ रुपये आने की उम्मीद है. सबसे अधिक बोनस टाटा स्टील दे रही है. यहां कर्मियों को 16 […]

रांची : झारखंड में काम करनेवाली करीब सभी सार्वजनिक उपक्रमों ने बोनस की घोषणा कर दी है. टाटा द्वारा संचालित निजी कंपनी भी अपने कर्मियों को बोनस दे रही है. इससे झारखंड के बाजार में करीब 800 करोड़ रुपये आने की उम्मीद है. सबसे अधिक बोनस टाटा स्टील दे रही है. यहां कर्मियों को 16 हजार रुपये से लेकर सवा लाख रुपये तक बोनस मिल रहा है.
झारखंड में संचालित कोयला कंपिनयों के कर्मियों को 54 हजार रुपये बोनस दिया जा रहा है. झारखंड में कोल इंडिया की चार कंपनियां संचालित हैं. इसमें सीसीएल, इसीएल, बीसीसीएल तथा सीएमपीडीआइ हैं. चार कंपनियों में मिला कर करीब एक लाख कर्मी काम करते हैं.

इससे करीब 500 करोड़ रुपये बाजार में आने की उम्मीद है. झारखंड के साउथ इस्टर्न जोन रेल में करीब पांच हजार कर्मी काम करते हैं. इनको औसतन 18 हजार रुपये बोनस दिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त कई छोटी-छोटी निजी कंपनियों ने अपने-अपने कर्मियों को बोनस देने की घोषणा की है. इस पर करीब 50 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है. कुल मिलाकर राज्य में करीब 800 रुपये अतिरिक्त बाजार में आनेवाला है. एचइसी जैसे कंपनियों के कर्मी प्रबंधन से बोनस की मांग कर रहे हैं. बोकारो स्टील अपने कर्मियों को 10 हजार रुपये बोनस के रूप में दे रही है. इससे बाजार में करीब 14.50 करोड़ रुपये आने की उम्मीद है.

कौन-कौन कंपनियां कितना देगी बोनस
कंपनी मैनपावर राशि (करोड़)
सीसीएल 40300 217.60
बीसीसीएल 50100 270.54
इसीएल 2500 13.50
सीएमपीडीआइ 2070 11.21
टाटा स्टील 28436 130.00
टाटा स्टील 36000 130
जुस्को 947 9. 17
टाटा मोटर्स 3678 9.5
टीएमएल ड्राइव 1200 4.8
कंपनी मैनपावर राशि (करोड़)
टाटा कमिंस 836 3.5
टाटा हिताची 1283 3.6
लाॅफार्ज सीमेंट 124 1.1
टिनप्लेट 1160 4.04
टाटा ब्लू स्कोप 122 एक
टीएसपीडीएल 313 1.2
टाटा ग्रोथ शॉप 464 2.16
रेलवे 7000 12.60

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें